धनगर महासभा का प्रदर्शन आज से, लोगों से किया जनसंपर्क
Firozabad News - टूंडला में धनगर समाज का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन सोमवार सुबह 10 बजे से तहसील परिसर में होगा। धनगर समाज के नेताओं ने जनसंपर्क कर लोगों से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया है। सभी लोग बाबूलाल...
टूंडला। धनगर समाज का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन सोमवार को सुबह 10 बजे से तहसील परिसर में किया जाएगा। इसके लिए रविवार को धनगर समाज के नेताओं ने जनसंपर्क कर लोगों से पहुंचने का आह्वान किया। राष्ट्रीय धनगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर ने कहा कि बाबूलाल गार्डन पॉलीवाल धर्मकांटा सिकरारी के पास सभी धनगर समाज के लोग एकत्रित होकर तहसील परिसर तक पैदल मर्च करेंगे। रविवार को धनगर समाज के लोगो ने गांव-गांव जाकर जनसंपर्क किया तथा समाज के लोगों से सोमवार को धरना प्रदर्शन में पहुंचने का आह्वान किया। कोटकी, पचोखरा, देवखेड़ा, नगला दल, नगला गंगाराम, मिश्रीगढ़ी, नगला मवाशी, पखनपुरा, बछगांव, रैमरा, लालगढ़ी, सिकरारी आदि गांवो के लोगो जनसंपर्क कर पहुंचने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।