धनगरों को 15 दिन में प्रमाण पत्र नहीं मिले तो आंदोलन
Firozabad News - जसराना में धनगर महासभा ने धनगर जाति के अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र जारी कराने के लिए आंदोलन किया। प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह धनगर ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि यदि 15 दिन में प्रमाण पत्र...
जसराना। धनगर महासभा ने प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह धनगर एडवोकेट के नेतृत्व में धनगर जाति की अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराने के लिए तहसील जसराना में सैकड़ों धनगरों के साथ आंदोलन किया। एसडीएम को ज्ञापन दिया। धनगर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 24 जनवरी 209 के आदेश संख्या 2007 सीएम के स्पष्टीकरण आदेश को उत्तर प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को धनगर जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने के आदेश दिए हैं कि वे सभी जिलाधिकारी धनगर जाति प्रमाण पत्र जारी करें परंतु जिलाधिकारी द्वारा जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जा रहे हैं।
उप जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि 15 दिन में जांच कर प्रमाण पत्र जारी करने का प्रयास होगा। यदि ज्ञापन देने के 15 दिन के अंदर धनगरों के प्रमाण पत्र तहसीलों में जारी नहीं किए जाते हैं तो धनगर समाज गांधीवादी तरीके से आंदोलन चलाने में बाध्य होंगे। इसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।