Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादDevelopment work will be done with an amount of 1 87 crores

1.87 करोड़ की धनराशि से कराएंगे विकास कार्य

जिला पंचायत के अच्छे कार्यों को देखते हुए शासन द्वारा परफोर्मेंस ग्रांट के रूप में 1.87 करोड़ की धनराशि दी है। वहीं पंचम राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत वर्ष 2020-21 की प्राप्त होने वाली धनराशि व...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 4 Sep 2020 08:06 PM
share Share

जिला पंचायत के अच्छे कार्यों को देखते हुए शासन द्वारा परफोर्मेंस ग्रांट के रूप में 1.87 करोड़ की धनराशि दी है। वहीं पंचम राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत वर्ष 2020-21 की प्राप्त होने वाली धनराशि व परफोर्मेंस ग्रांट की धनराशि को एक साथ कार्ययोजना तैयार कर सर्वसम्मति से खर्च किया जाएगा।

जिला पंचायत अध्यक्ष अमोल यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्ट्रेट स्थित सभागार में जिला पंचायत बोर्ड की बैठक हुई। संचालन अपर मुख्य अधिकारी देशराज सिंह के निर्देशन में लेखाकार प्रदीप कुमार तिवारी ने किया। बैठक में गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि, राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत 2019-20 के सापेक्ष प्राप्त होने वाली धनराशि के उपभोग पर चर्चा की। 2020-21 धनराशि के कार्ययोजना के निर्धारण पर विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अध्यक्ष जिला पंचायत ने 15वें वित्त आयोग के जारी दिशा निर्देशों के बारे में सदन को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि 15 वें वित्त आयोग के जारी दिशा निर्देशों की गाइड लाइन अभी भारत सरकार द्वारा जारी की गई है। मार्गदर्शक सिद्धांतों के अधीन कार्ययोजना तैयार कर कार्य कराए जाने की संस्तुति सर्वसम्मति से सदन ने प्रदान की।

बैठक में शासन अथवा अन्य स्तरों से सड़क निर्माण के प्राप्त हुए कुल 25 प्रस्ताव सदन के पटल पर रखे। कोविड-19 के अंतर्गत जिला पंचायत द्वारा जिला निधि से उत्तर प्रदेश सरकार को सहायता कोष में भेजी धनराशि 25 लाख का अनुमोदन भी सदन की बैठक में पारित किया।

अध्यक्ष जिला पंचायत ने बताया कि जिला पंचायत के अच्छे कार्यों को देखते हुए शासन द्वारा परफोर्मेंस ग्रांट के रूप में 1.87 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई है। पंचम राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत वर्ष 2020-21 की प्राप्त होने वाली धनराशि व परफोर्मेंस ग्रांट की धनराशि को एक साथ कार्ययोजना तैयार कर सर्वसम्मति से खर्च किया जाएगा। जिला पंचायत सदस्यों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगला चूरा एवं नगला पचिया की समस्याओं से तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या से अध्यक्ष जिला पंचायत को अवगत कराया। उन्होंने शीघ्र निराकरण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को प्रदान किए। बैठक में सांसद प्रतिनिधि, शिकोहाबाद विधायक डा. मुकेश वर्मा, ब्लाक प्रमुख नारखी महावीर सिंह, मातादीन धनगर, अनिल प्रताप सिंह, राकेश संखवार, कायम सिंह, जिला पंचायत सदस्य व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें