Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsDevastating Fire Destroys Family s Belongings in Maya Puri

बाहर सोता रहा परिवार, कमरे में आग से लाखों का सामान जला

Firozabad News - मायापुरी बाल्मीकि बस्ती में एक भीषण आग ने एक परिवार को पूरी तरह तबाह कर दिया। शनिवार रात को कमरे में आग लग गई, जिससे आसपास के लोग मदद के लिए इकट्ठा हो गए। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन परिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 27 April 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
बाहर सोता रहा परिवार, कमरे में आग से लाखों का सामान जला

शहर के मौहल्ला मायापुरी बाल्मीकि बस्ती में भीषण आग के चलते एक परिवार पूरी तरह तबाह हो गया। घटनाक्रम शनिवार को मध्य रात के बाद का है। बंद कमरे से आग की लपटें उठती देखकर मची चीख-पुकार से आसपास के लोग भी काफी संख्या में जमा हो गए। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेडकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक सब कुछ आग की भेंट चल चुका था। मामला थाना उत्तर क्षेत्र के अंतर्गत मायापुरी का है। बाल्मीकि समाज की विद्या देवी पत्नी स्वर्गीय गौरी शंकर प्रेम नामक युवक के मकान में किराए पर रहती है। रोजाना की तरह वह रात्रि में अपने परिवार के साथ बाहर सो रही थी। अंदर कमरे में सामान रखा हुआ था। मध्य रात के बाद लगभग सवा 12 बजे जब महिला की आंख खुली तो कमरे के अंदर आग की लपटें देखकर उसने शोर मचा दिया। आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए लोगों ने आग बुझाने के लिए पानी डालना शुरू कर दिया। इसी दौरान मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय पार्षद अवधेश वाल्मीकि ने इसकी सूचना अग्निशमन केंद्र को दे दी। सूचना पाकर फायर ब्रिगेडकर्मी भी मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने लोगों की मदद से आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया। लगभग डेढ़ घंटे बाद किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया लेकिन कमरे के अंदर सभी सामान राख में तब्दील हो चुका था। महिला ने बताया कि कमरे के अंदर लगभग 50-60 हजार की नकदी, फ्रिज, कूलर, कपड़े, बैड़ के अलावा बर्तन एवं अन्य सामान रखा हुआ था। महिला के अनुसार लगभग तीन-चार लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें