डेंगू पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
Firozabad News - फिरोजाबाद के गांव महाराजपुर में डेंगू का एक मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग ने गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों की जांच की और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों ने एंटी लारवा और...
फिरोजाबाद। सामुदायिक चिकित्सा केंद्र टूंडला के अंतर्गत गांव महाराजपुर में डेंगू का एक मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची जहां गांव में सोर्स रिडेक्शन के अलावा वहां की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण किया। फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य बताई गई। वायरल बुखार के बीच गांव महाराजपुर में एक मरीज की डेंगू पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अलर्ट हो गए। रविवार को उन्होंने गांव पहुंचकर घर-घर जाकर मरीजों की जानकारी ली। गांव की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। गांव में कुछ लोग वायरल बुखार से पीड़ित मिले जिन्हें स्वास्थ्य शिविर में लाकर उपचार दिया।
गांव की सफाई व्यवस्था को लेकर उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए थे वह सफाई के साथ-साथ एंटी लारवा, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराएं।
चिकित्सकों की टीम ने लोगों को वायरल बुखार, मलेरिया के अलावा संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि मामूली बुखार होने पर भी तत्काल सरकारी अस्पताल में पहुंचकर अपना उपचार कराएं। सामुदायिक चिकित्सा केंद्र टूंडला के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर वीडी अग्रवाल ने बताया है कि गांव में स्थिति सामान्य एवं नियंत्रण में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।