अस्थाई मंडी समिति को स्थाई मंडी में स्थानांतरण की मांग
अस्थाई सब्जी मंडी में व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों ने एसडीएम से मांग की कि अस्थाई मंडी समिति को नवीन मंडी स्थल पर स्थानांतरण किया जाए जिससे सामान को सुरक्षित रखा जा...
अस्थाई सब्जी मंडी में व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों ने एसडीएम से मांग की कि अस्थाई मंडी समिति को नवीन मंडी स्थल पर स्थानांतरण किया जाए जिससे सामान को सुरक्षित रखा जा सके।
सब्जी कारोबारी नुरूद्दीन ने कहा कि मैनपुरी रोड पर बनाई गई अस्थाई मंडी में भारी दिक्कत हो रही है। अस्थाई मंडी में व्यापारियों के पास कोई सुविधा नहीं होने के चलते सब्जी खराब हो रही है। प्याज, टमाटर सहित कई सब्जियां गर्मी के चलते सड़ रही है। इससे व्यापारियों को भारी घाटा हो रहा है। जबकि मंडी समिति में आवंटित दुकानों में सारी सुविधा होने के कारण वहां पर सब्जी कई दिनों तक सुरक्षित रखी जा सकती है। इसके साथ ही आवार पशु भी मंडी में घुसकर सब्जियों को बर्बाद कर रहे हैं। बघेल कॉलोनी हॉट स्पॉट खत्म होने पर सब्जी मंडी को स्थाई सब्जी मंडी को स्थानांतरण कर देनी चाहिए। जिससे व्यापारियों को हो रहे नुकसान से बचाया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।