Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsDemand for transfer of temporary market committee to permanent market

अस्थाई मंडी समिति को स्थाई मंडी में स्थानांतरण की मांग

Firozabad News - अस्थाई सब्जी मंडी में व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों ने एसडीएम से मांग की कि अस्थाई मंडी समिति को नवीन मंडी स्थल पर स्थानांतरण किया जाए जिससे सामान को सुरक्षित रखा जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 22 May 2020 06:55 PM
share Share
Follow Us on

अस्थाई सब्जी मंडी में व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों ने एसडीएम से मांग की कि अस्थाई मंडी समिति को नवीन मंडी स्थल पर स्थानांतरण किया जाए जिससे सामान को सुरक्षित रखा जा सके।

सब्जी कारोबारी नुरूद्दीन ने कहा कि मैनपुरी रोड पर बनाई गई अस्थाई मंडी में भारी दिक्कत हो रही है। अस्थाई मंडी में व्यापारियों के पास कोई सुविधा नहीं होने के चलते सब्जी खराब हो रही है। प्याज, टमाटर सहित कई सब्जियां गर्मी के चलते सड़ रही है। इससे व्यापारियों को भारी घाटा हो रहा है। जबकि मंडी समिति में आवंटित दुकानों में सारी सुविधा होने के कारण वहां पर सब्जी कई दिनों तक सुरक्षित रखी जा सकती है। इसके साथ ही आवार पशु भी मंडी में घुसकर सब्जियों को बर्बाद कर रहे हैं। बघेल कॉलोनी हॉट स्पॉट खत्म होने पर सब्जी मंडी को स्थाई सब्जी मंडी को स्थानांतरण कर देनी चाहिए। जिससे व्यापारियों को हो रहे नुकसान से बचाया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें