अस्पताल में नवजात के बाद प्रसूता की मौत पर हंगामा
फिरोजाबाद के नारखी क्षेत्र में एक प्रसूता की सरकारी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान मौत हो गई। उसके बच्चे की भी मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया और हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर...
फिरोजाबाद थाना नारखी क्षेत्र निवासी प्रसूता की सरकारी मेडिकल कॉलेज के सौ शैय्या अस्पताल में डिलीवरी के दौरान मौत हो गई। उसका बच्चा भी मर गया। परिजनो ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। पुलिस ने वहां पहुंचकर लोगों को समझाकर मामला शांत कराया। नगला सौंठ निवासी साधना को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे बुधवार की शाम को सौ शैय्या स्थित महिला अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने प्रसूता को भर्ती कर लिया। कुछ देर के बाद उसके लड़का हुआ।
अस्पताल प्रशासन का कहना था कि बच्चा मृत हुआ था। कुछ देर के बाद महिला की भी मौत हो गई। जच्चा बच्चा की मौत का पता चलते ही परिवार के लोग गुस्से में आ गए। उन लोगों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा काटा। हंगामा होते ही अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मच गया। वह लोग इधर उधर चले गए।
अस्पताल में हंगामे का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने प्रसूता के गुस्साए लोगों को समझाया। काफी देर के बाद पुलिस लोगों को समझा पाई। अस्पताल प्रशासन व पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने की बात कही। महिला के ससुरालीजन व मायके वालो की सहमति से शव को बिना पोस्टमार्टम कराए घर ले गए।
इस मामले में सीएमएस डॉ नवीन जैन का कहना है कि महिला के मृत बच्चा पैदा हुआ था। इसके बाद महिला को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। परिवार से पीएम कराने को कहा था लेकिन परिजन बिना पीएम कराए चले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।