Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsDCA Red defeated Blue by 64 runs

डीसीए रेड ने ब्ल्यू को 64 रनों से हराया

Firozabad News - जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को डीसीए रेड ने ब्ल्यू को 64 रनों से हरा दिया। मैन ऑफ द मैच रेड के सार्थक यादव को घोषित...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादWed, 6 Nov 2019 12:18 AM
share Share
Follow Us on

जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को डीसीए रेड ने ब्ल्यू को 64 रनों से हरा दिया। मैन ऑफ द मैच रेड के सार्थक यादव को घोषित किया।

ओम ग्लास स्टेडियम पर डीसीए रेड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर डीसीए रेड ने बल्लेबाजी करते हुए सार्थक यादव ने 62 गेंद पर 5 छक्के और 10 चौके की मदद से 83 रन बनाए। वह अंत तक आउट नहीं हुए। सनी बघेल ने 25 रन बनाए। डीसीए रेड की पूरी टीम 36 ओवर में 180 रन बना कर आउट हो गई। डीसीए ब्ल्यू के गेंदबाज लेफ्ट आर्म स्पिनर मोहम्मद हमजा ने 7 ओवर 39 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किए। सोनम यादव ने 7 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए डीसीए ब्ल्यू की टीम 24. 5 ओवर में सभी विकेट खोकर 116 रन पर आउट हो गई। बल्लेबाज अरुण कटारा ने 24 गेंद पर 8 चौके की मदद से 40 रन बनाए। अपूर्व ने 14 रन बनाए। डीसीए रेड ने मैच 64 रनों से जीत लिए। डीसीए रेड के गेंदबाज अमन यादव ने 7 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए। मयंक ने 2 विकेट प्राप्त किए। राहिल खान अमन यादव जूनियर राजेश ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजय आर्या ने डीसीए रेड के बल्लेबाज सार्थक यादव को प्रदान किया।

मैच के दौरान बंटू बघेल, सोनू शर्मा, शिवकांत शर्मा, नील मणि चतुर्वेदी, डा.उम्मेद सिंह जसराना, नीरज गोस्वामी, बीसीसीआई लेवल वन कोच विकास पालीवाल, अभिषेक गौतम, अतुल यादव, विराट यादव, विवेक प्रजापति, अनुज कुमार, विपुल शर्मा और विकास ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। ओम ग्लास स्टेडियम पर बुधवार को डीसीए यलो और डीसीए ग्रीन के मध्य प्रात: 8 बजे से मैच होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें