Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsCrackdown on Illegal Clinics in Jasrana Health Officials and Police Act

झोलाछाप के एक क्लीनिक को किया सील, दो को नोटिस

Firozabad News - जसराना में, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक और उप जिलाधिकारी की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर अवैध क्लीनिकों और हॉस्पिटलों पर छापेमारी की। झोलाछाप चिकित्सक भाग गए और एक नर्सिंग होम को सील कर दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादWed, 23 Oct 2024 02:24 AM
share Share
Follow Us on

जसराना। जसराना कस्बा में अवैध रूप से झोलाछापों द्वारा चलाए जा रहे क्लीनिक एवं हॉस्पिटलों पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक एवं उप जिलाधिकारी की टीम ने पुलिसबल के साथ कार्रवाई की। मंगलवार को कस्बे के सभी नर्सिंगहोम, क्लीनिक और पैथोलॉजी लैब पर छापेमारी की। अवैध रूप से क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप अपनी दुकानें बंद कर भाग गए। टीम ने कागजात पूरे न पाए जाने पर एक नर्सिंग होम को सील कर दिया। जबकि दो चिकित्सकों को नोटिस जारी किए।

मंगलवार को जसराना कस्बा में अवैध रूप से झोलाछाप अपने क्लीनिकों को चला रहे थे। सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विमल उपाध्याय एवं उप जिलाधिकारी शिव ध्यान पांडे के नेतृत्व में टीम ने मंगलवार की दोपहर में छापेमार अभियान चलाया। इसकी सूचना मिलते ही कस्बे के चिकित्सकों और झोलाछाप चिकित्सकों में अफरातफरी मच गई।

अवैध रूप से नर्सिंग होम चल रहे शैलेंद्र बघेल घिरोर रोड के यहां छापामारी करके हॉस्पिटल में अवैध रूप से दवाइयां एवं लेबर रूम मिलने के बाद उसे सील कर दिया। वहीं दो झोलाछापों सुशील पुत्र साहिब सिंह घिरोर रोड एवं गौतम राय मोहल्ला मझऊआ को नोटिस देकर जवाब मांगा है। क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप अपने क्लीनिक बंद कर भाग निकले। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक विमल उपाध्याय ने बताया कि आगे इसी तरीके से कार्रवाई जारी रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें