Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsCow Lovers Protest Removal of Goshalas by District Administration

गोशाला हटाने के विरोध में पोस्टर व हस्ताक्षर अभियान चला

Firozabad News - शिकोहाबाद नगर पालिका परिषद द्वारा चलायी जा रही गोशाला को जिला प्रशासन ने हटाने का आदेश दिया है। गोवंश प्रेमियों ने इस निर्णय के खिलाफ पोस्टर और हस्ताक्षर अभियान चलाया। उन्होंने गोशाला को हटाने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 22 April 2025 03:19 AM
share Share
Follow Us on
गोशाला हटाने के विरोध में पोस्टर व हस्ताक्षर अभियान चला

शिकोहाबाद नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित गोशाला को जिला प्रशासन द्वारा राही गेस्ट हाउस से हटाने के मामले में गोवंश प्रेमियों ने पोस्टर, हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिसमें बड़ी संख्या में गोवंश प्रेमियों ने प्रतिभाग किया। नगर पालिका द्वारा एनएच टू किनारे पर्यटन विभाग की भूमि पर राही पर्यटक स्थल पर अस्थाई रूप से पिछ्ले कई सालों से नगर पालिका परिषद गोशाला का संचालन कर रही थी। गोवंश की उचित देखभाल के लिए एनजीओ को जिम्मेदारी सौपी गई थी। जिला प्रशासन ने पर्यटन स्थल के विकास के चलते गोशाला को हटाने के निर्देश दिए। जिसके बाद गोसेवकों में आक्रोश व्याप्त हो गया।

गोसेवकों ने गोशाला के संचालन के लिए नगर क्षेत्र में अन्य जगह देने की मांग की। इसको लेकर गोसेवकों ने रविवार से हस्ताक्षर व पोस्टर अभियान चलाया। जिसमें सोमवार को गोप्रेमियो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। गोसेवकों ने जिला प्रशासन से मांग की कि गोशाला को वहां से न हटाया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें