Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsCourt Sentences Drug Offender to 14 Months in Prison with Fine in Firozabad

मादक पदार्थ रखने के दोषी को 1 वर्ष, 2 माह का कारावास

Firozabad News - फिरोजाबाद में एक व्यक्ति दीपक को 500 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने उसे दोषी पाते हुए 1 वर्ष, 2 माह की सजा और 20,000 रुपये का अर्थदंड लगाया है। अर्थदंड न चुकाने पर 2 माह का अतिरिक्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 25 Feb 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on
मादक पदार्थ रखने के दोषी को 1 वर्ष, 2 माह का कारावास

फिरोजाबाद। मादक पदार्थ के एक दोषी को कोर्ट ने दोषी पाते हुए उसे 1 वर्ष, 2 माह के कारावास की सजा सुनाई है। उस पर अर्थदंड लगाया है। थाना दक्षिण क्षेत्र के हिमायूंपुर निवासी दीपक पुत्र किशन सिंह को थाना उत्तर पुलिस ने 29 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया था। उससे 500 ग्राम चरस बरामद हुई थी। पुलिस ने जांचोपरांत उसके विरुद्ध आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल कर दिया।

मुकदमा अपर सत्र न्यायाधीश, त्वरित न्यायालय प्रथम, विशेष न्यायाधीश एन डी पी एस कोर्ट अतुल चौधरी की कोर्ट में चला। अभियोजन पक्ष की पैरवी कर रहे विशेष लोक अभियोजक प्रदीप चौहान ने बताया कि कोर्ट ने उसे दोषी माना। कोर्ट ने उसे 1 वर्ष, 2 माह के कारावास की सजा सुनाई है। दोषी पर 20 हजार का अर्थदंड लगाया है। अर्थदंड न देने पर 2 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें