पैरोकारों के न आने पर उत्तर और दक्षिण थाना प्रभारी तलब
Firozabad News - न्यायालय ने थाना उत्तर और दक्षिण के पैरोकारों की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की है। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने थाना प्रभारियों को व्यक्तिगत रूप से 17 जनवरी को कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया...
न्यायालय ने थाना उत्तर व दक्षिण के पैरोकार के उपस्थित न रहने पर थाना प्रभारियों को फटकार लगाई। उन्हें न्यायालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के आदेश दिए हैं। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विशेष न्यायाधीश डीएए कोर्ट संख्या दो सर्वेश कुमार पांडे ने थाना उत्तर तथा दक्षिण के पैरोकारों के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त की है। न्यायालय ने दोनों थानों के थाना प्रभारियों को नोटिस देकर उन्हें 17 जनवरी को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में हाजिर होने के आदेश दिए है।
कोर्ट का कहना है कि थानों की पत्रावलियों में साक्षी उपस्थित नहीं हो रहे हैं और न ही पैरोकार आते हैं। उनके बारे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा जा चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।