Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsCouple Reunited After Police Intervention Saves Family from Divorce

पुलिस ने समझौता करा टूटने से बचाया परिवार

Firozabad News - टूंडला में पति-पत्नी के बीच विवाद के कारण परिवार टूटने की कगार पर था। पत्नी रेखा ने सास की रोक-टोक के कारण परेशान होकर पुलिस से मदद मांगी। पुलिस ने समझाने के बाद पति-पत्नी और सास को एकत्रित किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादWed, 1 Jan 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on

टूंडला में एक दूसरे से अलग होने पर आमादा पति-पत्नी के चलते एक परिवार टूटने की कगार पर था। थाना पुलिस ने दोनों को समझा बुझा कर फिर एक साथ रहने के लिए भेज दिया। रेखा पुत्री नरेश चंद काल्पनिक नाम निवासी नगला राधेलाल थाना टूंडला की शादी करीब 2 महिने पहले ही सुनील कुमार पुत्र नरेंद्र कुमार के साथ हुई थी। दोनों पति-पत्नी में विवाद हो गया था। इसके पीछे सास द्वारा की जाने वाली रोक टॉक और हर बात में अपनी बात रखना था। इससे रेखा काफी परेशान थी और रोती हुई महिला रिपोर्टिंग चौकी टूंडला पर आई व चौकी प्रभारी महिला अलवीना पठान को आकर सूचित किया कि पाई एव उसके बीच में विवाद हो गया है।

आरोप है कि अपनी मां के कहने पर पति उसके साथ दुर्व्यवहार करते हैं। मेरे माता-पिता का देहांत हो चुका है। अलवीना पठान ने पति और पत्नी के साथ में सास को भी बुलाकर समझाया। तीनों को समझाते हुए उनकी गलतियों का एहसास कराया गया और बिखरने की कगार पर पहुंचे परिवार को फिर से एक कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें