Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsCouple and Children Injured in Bike Accident with Eco Car in Shikohabad

ईको ने बाइक में मारी टक्कर, दंपत्ति सहित बच्चे घायल

Firozabad News - शिकोहाबाद में एक दंपत्ति और उनके दो बच्चों का बाइक से लौटते समय ईको कार से टक्कर हो गया। हादसे में दंपत्ति और बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित परिवार ने थाने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादWed, 7 May 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on
ईको ने बाइक में मारी टक्कर, दंपत्ति सहित बच्चे घायल

शिकोहाबाद। मंगलवार को बच्चों के साथ भागवत के भंडारे में शामिल होकर बाइक से लौट रहे दंपत्ति की बाइक को ईको कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दंपति व उसके बच्चे घायल हो गए। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर दी है। हीरालाल (52) पुत्र अनार सिह निवासी नगला पुरा थाना सिरसागंज अपनी पत्नी फूलन देवी (45) के साथ भागवत कथा के भंडारे में शामिल होने के लिए गए थे। उनके साथ में नातिन नित्या (4) एवं धेवता दिव्यांशु (3) वर्ष भी बाइक पर थे। वह मंगलवार को अपने गांव लौट रहे थे। बाइक सवार दंपत्ति नौशहरा के निकट सरिया फैक्ट्री के पास में पहुंचे।

इस दौरान सामने से आती हुई ईको गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में दंपत्ति समेत दोनों बच्चे घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है। घायल के बेटे ने थाने में तहरीर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें