Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsCouncilors Allegations of Corruption in Tender Process at Municipal Corporation

चहेते ठेकेदार को टेंडर देने में नियमों की अनदेखी

Firozabad News - नगर निगम में पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल ने टेंडर प्रक्रिया में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मिलीभगत का आरोप लगाया है। उन्होंने 20 मार्च को आमंत्रित ई-निविदा में बदलाव और नियमों के उल्लंघन का जिक्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 9 May 2025 02:28 AM
share Share
Follow Us on
चहेते ठेकेदार को टेंडर देने में नियमों की अनदेखी

नगर निगम में पार्षदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने टेंडर प्रक्रिया के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मिलीभगत का आरोप लगाया है। पार्षदों के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को एक ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। नगर आयुक्त ऋषिराज को ज्ञापन में बताया कि ई-निविदा प्रणाली के अंतर्गत नगर निगम द्वारा 20 मार्च को 35000 वर्ग फीट क्षेत्रफल पर डीओटी मॉडल पर वैकलिट फ्रंटलिट,नानलिट आधारित पेंसिल बोर्ड, ट्राईपोल, शौचालय पर होर्डिंग्स, ग्लो साइन बोर्ड के विज्ञापन की स्थापना की ई-निविदा आमंत्रित की गई। पार्षदों ने बताया कि इसमें दो बार बदलाव किया। बाद में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मिलीभगत से 17 मई को ई निविदा आमंत्रित की गई जिसमें दो फर्मों ने प्रतिभाग किया।

जबकि नियम के अनुसार दो टेंडर नहीं खोले जा सकते। नगर आयुक्त से मांग की है कि मामले की जांच करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने वालों में सपा पार्षद प्रतिपक्ष नेता शारिक सलीम, इमरान मंसूरी, मोहम्मद रिहान एवं फिरोज खान मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें