आबकारी सिपाही भेजे मेरठ जेल, पत्नी की तलाश शुरू
Firozabad News - एंटी करप्शन टीम ने शिकोहाबाद में आबकारी विभाग के सिपाही सूरजपाल को रंगे हाथ पकड़ा। उसे मेरठ जेल भेजा गया है जबकि उसकी पत्नी, आबकारी निरीक्षक नीलम सिंह, मामले में आरोपी है और वांछित है। सूरजपाल पर शराब...
टूंडला। एंटी करप्शन टीम ने शिकोहाबाद में रंगे हाथ पकडे गए आबकारी विभाग के सिपाही को पुलिस ने मेरठ जेल भेज दिया है। वहीं उसकी पत्नी आबकारी निरीक्षक को भी इस मामले में आरोपी बनाया है। वह वांछित चल रही है। उसकी टीमें तलाश कर रही हैं। ज्ञात रहे आबकारी विभाग में तैनात सिपाही सूरजपाल जिसकी पत्नी आबकारी निरीक्षक के पद पर जनपद के शिकोहाबाद में तैनात है। उसकी शह पर वह शराब कारोबारियों से महीनेदारी वसूलता था। शिकोहाबाद के शराब व्यापारी प्रशांत यादव ने एंटी करेप्शन टीम से पकड़वा दिया। सिपाही को गिरफ्तार कर पुलिस टूंडला थाने लाई।
जहां पर एंटी करप्शन के निरीक्षक संजय यादव ने टूंडला थाने में मुकदमा दर्ज कराया। वहीं पूछताछ में आरोपी कांस्टेबल ने बताया है कि वह आबकारी निरीक्षक नीलम सिंह के लिए काम करता था। इसलिए उसकी पत्नी आबकारी निरीक्षक को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ भी मुकदमा लिखा गया है। वह वांछित चल रही है। कांस्टेबल सूरजपाल सिंह को मेरठ जेल भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।