Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsCorruption Protests Erupt Among Revenue Officials in Firozabad Over Bribery Cases

गाजीपुर में रिश्वत मामले में लेखपाल को पकड़ने पर हंगामा

Firozabad News - फिरोजाबाद में रिश्वतखोरी के मामलों को लेकर लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों में आक्रोश फैल गया है। लेखपालों ने सीएम के नाम ज्ञापन सौंपते हुए धरना प्रदर्शन किया। एंटी करप्शन विभाग पर आरोप लगाया गया कि वह...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 5 Jan 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on

फिरोजाबाद। प्रदेश के विभिन्न जिलों में आएदिन रिश्वतखोरी के मामले में लेखपालों को पकड़ने की घटनाएं हो रही है। जिससे लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षकों में आक्रोश व्याप्त हो रहा है। फिरोजाबाद, टूंडला, शिकोहाबाद, जसराना और सिरसागंज में लेखपालों ने सीएम के नाम शनिवार को संबंधित एसडीएम को ज्ञापन सौंपे। 2 जनवरी को गाजीपुर जिले की कासिमाबाद तहसील में एक लेखपाल को विजिलेंस टीम ने पकड़ लिया था। इसी को लेकर शनिवार को सदर तहसील में लेखपाल संघ एवं राजस्व निरीक्षक संघ द्वारा धरना प्रदर्शन किया। एंटी करप्शन विभाग एवं बिजनेस टीम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षकों ने एंटी करप्शन विभाग पर साजिश के तहत लेखपालों को जबरन ट्रैप किए जाने का आरोप लगाया। एसडीएम सदर कृति राज को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें