अवैध वसूली में निगम का सफाई नायक सस्पेंड
Firozabad News - प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत आवास के लिए आवेदन पत्रों की जांच के दौरान नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा लाभार्थियों से अवैध वसूली की जा रही थी। सफाई निरीक्षक मनोज कुमार की शिकायत पर कार्यवाहक...

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत आवास दिलाने के लिए आवेदन पत्रों की जांच का कार्य नगर निगम द्वारा अपने कर्मचारियों से कराया जा रहा है। जांच के नाम पर कर्मचारियों द्वारा लाभार्थियों से जमकर वसूली की जा रही है। इसी क्रम में सफाई निरीक्षक मनोज कुमार द्वारा कार्यवाहक सफाई नायक जो वर्तमान में वार्ड संख्या तीन में तैनात है की शिकायत मिलने पर जांच की गई। जांच आख्या मिलने के बाद कार्यवाहक सफाई नायक महेश चंद्र पुत्र वीरी सिंह को दोषी मानते हुए अपर नगर आयुक्त अब्बास हसन नकली ने तत्काल सस्पेंड कर दिया। एक दिन पहले ही अवैध वसूली के मामले में जलकल विभाग के एक कर्मचारी को नौकरी से बाहर कर दिया गया।
अवैध वसूली को लेकर जांच का कार्य लगातार जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।