विधायक की सीएम से विप्रा के बाबू को हटाने की मांग
Firozabad News - टूंडला में विकास प्राधिकरण द्वारा कालोनाइजरों से अवैध धन उगाही की जा रही है, जिसे विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की है। विधायक ने बताया कि प्राधिकरण ध्वस्तीकरण का भय...
टूंडला। विकास प्राधिकरण द्वारा टूंडला में कालोनाइजरों को नक्शा आदि का भय दिखाकर उनसे अवैध धन उगाही की जा रही है। जिसकी शिकायत विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है। शिकायती पत्र में विधायक ने लिखा है कि विकास प्राधिकरण द्वारा इस समय टूंडला नगर व उसके आसपास की कालोनियों में ध्वस्तीकरण का कार्य जोरों से चल रहा है। जो कालोनियां वैध हैं उनके कालोनाइजरों को ध्वस्तीकरण का भय दिखाकर दलालों के माध्यम से उनसे अवैध धन उगाही की जा रही है। जिसको लेकर कालोनाइजरों में भय का वातावरण कायम हो गया है। कई कालोनियां तो ऐसी हैं वे उस समय बनी हैं जब जनपद में विकास प्राधिकरण नहीं था। उस समय विकास प्राधिकरण अस्तित्व में ही नहीं था तो फिर आखिर वे प्राधिकारण से कालोनी का नक्शा कैसे पास कराते।
इन कालोनियों का प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण की बात कही है। प्राधिकरण में एचपी सिंह यादव जो पिछले 30 वर्ष से एक ही स्थान एक ही पद बाबू के पद पर तैनात हैं। जो जेई के साथ साथ अन्य पांच अधिकारियों का चार्ज भी संभाल रहे हैं। जो अपने साथ दलालों को रखकर कालोनाइजरों में भय पैदाकर अवैध धन उगाही कर रहे हैं। जिससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है। विधायक टूंडला ने उनके अबिलम्ब स्थानान्तरण या निलंबित करने की मांग मुख्यमंत्री से की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।