Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsCorona bomb exploded in Firozabad 43 infected

फिरोजाबाद में कोरोना बम फूटा, 43 संक्रमित निकले

Firozabad News - कोरोना का संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार को आई सूची में 43 और संक्रमित आए हैं। इनमें एक सिपाही है तो कई संक्रमित एक ही परिवार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 28 Aug 2020 11:14 PM
share Share
Follow Us on

कोरोना का संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार को आई सूची में 43 और संक्रमित आए हैं। इनमें एक सिपाही है तो कई संक्रमित एक ही परिवार के हैं।

रानी नगर में दो संक्रमित आए हैं। इसमें एक महिला और दूसरा बुजुर्ग है। दोनों को आईसोलेशन में भेजा है। हिमायूंपुर में एक युवक संक्रमित आया है। गढिया छत्तरपुर में एक महिला, मांडई में एक महिला संक्रमित आई है। नगला रन्धौर में एक युवक, जैन नगर में एक युवक संक्रमित आया है। एका में एक वृद्धा संक्रमित आई है। जैन नगर में एक युवक, ललितपुर कोटला में एक युवक, नई बस्ती में एक वृद्ध, लेवर कालोनी में एक युवक, दुर्गा नगर में एक वृद्धा, नगला बीच में एक वृद्ध, उलाऊ में एक वृद्ध संक्रमित आया है। मोहिनुद्दीनपुर जेल के पास एक युवक, फक्करपुर में एक महिला, वन विभाग के सामने गली में एक 10 साल का बच्चा संक्रमित आया है।

एलानी नगर में तीन संक्रमित :एलानी नगर आसफाबाद में तीन संक्रमित आए हैं। इसमें एक दो साल की बच्ची, दो महिलाएं हैं।तीनों एक ही परिवार के हैं। इसको लेकर सभी को आईसोलेट कराया है।

गणेश नगर में पति, पत्नी बेटा संक्रमित:गणेश नगर में पानी की टंकी वाले पार्क के निकट तीन संक्रमित आए हैं। तीनों एक ही परिवार के हैं। इसमें पति, पत्नी और उनका बेटा है। कारोबारी का परिवार संक्रमित आने के बाद उसको आइसोलेट किया है।

नगला खंगर में सिपाही संक्रमित :नगला खंगर में एक सिपाही संक्रमित आया है। नगला खंगर में यह पहला संक्रमण का मामला है। अब उनके साथियों की जांच होगी। सिपाही को आईसोलेशन में भेजा है।

शिकोहाबाद में चार और संक्रमित:प्रतापुर चौराहा शिकोहाबाद में एक महिला संक्रमित आई है। नगला हेंडल में एक महिला संक्रमित आई है। यादव कालोनी शिकोहाबाद में एक महिला संक्रमित आई है। शंभू नगर में एक युवक संक्रमित आया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें