फूटा कोरोना बम, 225 संक्रमित निकले

सुहागनगरी में मतदान के बाद सबसे ज्यादा 225 संक्रमित मामले सामने आए हैं। इसके अलावा ठीक होकर घर जाने वालों में 52 संक्रमित हैं। वहीं जिले में एक्टिव...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 27 April 2021 06:21 PM
share Share

सुहागनगरी में मतदान के बाद सबसे ज्यादा 225 संक्रमित मामले सामने आए हैं। इसके अलावा ठीक होकर घर जाने वालों में 52 संक्रमित हैं। वहीं जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1194 हो गई है। होम आईसोलेशन में 1063 लोग हैं। वहीं 91 का इलाज सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में चल रहा है। अब जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या 6147 हो गई है और मृतक संख्या 81 हो चुकी है।

मंगलवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हाजीपुरा में 39 साल का युवक, हाजीपुरा में 40 साल की महिला, नई बस्ती में 28 साल का युवक, मथुरा नगर की गुंजन कॉलोनी में 35 साल का युवक, मथुरा नगर में 45 साल का युवक, मथुरा नगर में 24 साल का युवक, भीम नगर में 13 साल का किशोर, जमालपुर में 29 साल की महिला, राम नगर में 38 साल की महिला, जैन नगर में 22 साल का युवक, आर्य नगर में 26 साल की महिला, घंटाघर पर 31 साल का युवक संक्रमित आया है। स्टेशन रोड पर 65 साल का वृद्ध, हुंडा वाला बाग में 60 साल की वृद्ध महिला, दुर्गा नगर में 41 साल की महिला, टूंडला की सरस्वती कालोनी में 24 साल की युवती, सरस्वती कालोनी में 76 साल की वृद्धा, शिवपुरी में 63 साल का वृद्ध, हजरतपुर में 54 साल का युवक, हनुमानगंज में 66 साल का वृद्ध, मोहन नगर में 38 साल का युवक, सुहागनगर में 63 साल की वृद्धा, शिकोहाबाद के मिश्राना में 62 साल का वृद्ध संक्रमित आ गया। आगरा गेट निवासी 18 साल की युवती, गुंजन एन्क्लेव में 62 साल की वृद्ध महिला, उसायनी में 42 साल का युवक, सुहागनगर में 26 की महिला, सुहागनगर में 23 साल की महिला, हिमायूंपुर में 18 साल की युवती संक्रमित आई है।

एएसएमसी में दो संक्रमित आए

एएसएमसी में 55 साल की महिला संक्रमित आई है। वहीं, 85 साल की एक वृद्धा भी संक्रमित आई है। दोनों एक चिकित्साधिकारी की रिश्तेदार महिलाएं हैं। उसको आईसोलेट कराया है।

एफएच मेडिकल में युवती संक्रमित

एपएच मेडिकल कालेज टूंडला में 23 साल की युवती संक्रमित आई है। चिकित्साकर्मी के संक्रमित होने के बाद आईसोलेट कराया है।

चिकित्सत समेत दो संक्रमित आए

जिला अस्पताल परिसर में एक 26 साल का कर्मचारी संक्रमित आया है। इसके अलावा एएसएमसी में इलाज कर रहे 26 साल के चिकित्सक भी संक्रमित हो गए हैं।

गणेश नगर में दंपति संक्रमित

गणेश नगर में 42 साल की महिला, 45 साल का युवक, 19 साल का परिवार का बेटा संक्रमित आया है।

महावीर नगर की चिकित्सक संक्रमित

महावीर नगर गली नंबर तीन में रहने वाली 26 साल की महिला चिकित्सक संक्रमित आई है।

सिरसागंज में कई संक्रमित आए

सिरसागंज में 25 साल का युवक, 72 साल का वृद्ध, 30 साल का युवक, 19 साल का युवक, 49 साल का युवक, सोथरा में 55 साल का युवक, 47 साल का युवक, 60 साल की वृद्ध महिला, 34 साल की महिला, कोरारी में 62 साल की वृद्धा, कोरारी में 16 साल का किशोर, सिरसागंज में 25 साल का युवक, सिरसागंज में 38 साल की महिला, 58 साल का प्रौढ़, पेगू रोड पर 23 साल की युवती, 20 साल का युवक, कठफोरी में 28 साल का युवक, सिरसागंज में 70 साल की वृद्धा, 65 साल की वृद्धा, 20 साल का युवक, 67 साल का वृद्ध, भदान में 59 साल का प्रौढ़, सिरसागंज में 26 साल का युवक संक्रमित आया है।

शिकोहाबाद में कई संक्रमित

शिकोहाबाद के शंकरपुरी में 30 साल का युवक, 31 साल का युवक, 70 साल का वृद्ध, 53 साल की प्रौढ़ महिला, 35 साल की महिला, 10 साल का बालक, 14 साल की किशोरी, 18 साल का युवक, 28 साल का युवक संक्रमित आए हैं।

नर्सिंग स्कूल में युवक संक्रमित

फिरोजाबाद स्कूल आफ नर्सिंग में 28 साल का युवक संक्रमित आया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें