भट्ठा स्वामी से लाखों की ठगी, मुकदमा दर्ज
Firozabad News - शिकोहाबाद में असुआ के पास भट्टे के मालिक ने ठेकेदार पर लाखों रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। ठेकेदार ने जुलाई में श्रमिकों के लिए एडवांस में पैसे लिए, लेकिन अब वह पैसे लौटाने या श्रमिक भेजने से इनकार...
शिकोहाबाद में असुआ के पास स्थित एक भट्टे के स्वामी से एक ठेकेदार लाखों रुपए ले गया। जब पीड़ित ने अपने रुपए मांगे तो वह आनाकानी कर रहा है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यादवेन्द्र सिंह निवासी श्री सिद्ध महाराज बिक्र फील्ड असुआ का मालिक है। पीड़ित के भट्टे से श्यामवीर पुत्र श्रीराम दिवाकर निवासी दरवेशा थाना एत्मादपुर जिला आगरा भट्टे से एडवांस में जुलाई माह में 536421 रुपये श्रमिक आदि के लिए ले गया है। भट्टा स्वामी ने कई बार ठेकेदार को फोन किया लेकिन वह भट्टे पर आने को तैयार नहीं है। ऐसे में पीड़ित ने अपने दूसरे ठेकेदार अनिल कुमार को उसके घर भेजा तो वह घर पर नहीं मिला। ठेकेदार न तो रुपये वापस कर रहा है न श्रमिक भेज रहा है। ठेकेदार पीड़ित के लाखों रुपये हड़पना चाहता है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।