शहर में लगातार हो रहा हाइपोक्लोराइट का छिड़काव
कोरोना पर लगाम लगाने के लिए नगर निगम द्वारा पूरे शहर में हाइपोक्लोराइट दवा का छिड़काव लगातार किया जा रहा है। मंगलवार को भी टीमों द्वारा हॉट स्पॉट के अलावा सरकारी कार्यालयों, आवासों को सेनेटाइज...
कोरोना पर लगाम लगाने के लिए नगर निगम द्वारा पूरे शहर में हाइपोक्लोराइट दवा का छिड़काव लगातार किया जा रहा है। मंगलवार को भी टीमों द्वारा हॉट स्पॉट के अलावा सरकारी कार्यालयों, आवासों को सेनेटाइज किया।
सुबह होते ही नगर निगम की टीम द्वारा अपना काम प्रारंभ कर दिया। सरकारी कार्यालय खुलते टीमों ने स्प्रे मशीन से दवा छिड़कने का काम शुरू कर दिया। सुबह से लेकर देर शाम तक कि में अपने कार्य को अंजाम देती रहीं। स्वच्छता निरीक्षक अरविंद भारती ने बताया हॉट स्पॉट इलाकों के लिए तैनात की गई विशेष टीमों ने उन इलाकों को वरीयता दी जा रही है। अभी हाल ही में कई पॉजिटिव मामले प्रकाश में आए हैं। उन्होंने बताया इसके अलावा उच्च क्षमता वाली स्प्रे मशीन द्वारा पूरे शहर में देर रात तक हाइपोक्लोराइट का छिड़काव लगातार किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।