आठ दिन में सुधारें रेंकिंग, अन्यथा होगी कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। सीडीओ ने अधिकारियों को रैंकिंग सुधारने का आदेश दिया और कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो कार्रवाई की जाएगी। तहसीलदारों को नागरिकों के प्रमाण पत्र बनवाने...
मुख्यमंत्री डेशबोर्ड पर प्रदर्शित राजस्व विभाग से संबंधित योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा की गई। फिरोजाबाद सीडीओ ने कि अधिकारी अपनी रैंकिंग सुधारें, अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई के लिए तैयार रहें। कलैक्ट्रेट सभागार कक्ष में योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने बी, सी, डी एवं ई रैंकिंग पर नाराजगी जाहिर करते हुए इनका स्पष्टीकरण तलब करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिए। सीडीओ ने कहा कि आठ दिन के अंदर अपनी-अपनी रैंकिंग सुधारे अन्यथा सख्त कार्रवाई होगी। तहसीलदारों से कहा कि सभी नागरिकों के आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र अवश्य बना दिए जाएं, क्योंकि इससे जिले की रैंकिंग प्रभावित हो रही है। आवेदन पत्रों की रैंकिंग लंबित होने पर उन्होने उपस्थित तहसीलदारों को निर्देश दिए कि सभी लेखपालों को स्पष्टीकरण जारी करें। समीक्षा में मंडी और खाद्य सुरक्षा की रैंकिंग खराब मिलने पर कार्यालयाध्यक्षों का वेतन रोक स्पष्टीकरण जारी करने के आदेश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विशु राजा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक संगीता गौतम, उपायुक्त उद्योग, जिला आबकारी अधिकारी सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।