होली-शबे बरात को लेकर चला सफाई अभियान
नगर आयुक्त विजय कुमार ने होली के साथ-साथ मुस्लिमों के पर्व शब-ए-रात को लेकर सफाई व्यवस्था की कमान खुद संभाल ली है। शनिवार को उन्होंने कई इलाकों का...
नगर आयुक्त विजय कुमार ने होली के साथ-साथ मुस्लिमों के पर्व शब-ए-रात को लेकर सफाई व्यवस्था की कमान खुद संभाल ली है। शनिवार को उन्होंने कई इलाकों का औचक निरीक्षण किया तथा जल्द से जल्द सभी कार्य पूरे कराए जाने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए।
शब-ए-रात को लेकर नगर आयुक्त ने पूरी टीम के साथ मुस्लिम क्षेत्र कोहिनूर रोड का निरीक्षण किया तथा वहां सफाई व्यवस्था देखी। कई कमियां पाए जाने पर नगर आयुक्त ने जोनल सेनेटरी ऑफिसर दलवीर सिंह को अहम निर्देश दिए। इसके पश्चात नगर आयुक्त ने गांधी नगर स्थित माता मंदिर के पास होलिका दहन एवं यहां मंदिर पर होने वाली गतिविधियों का जायजा लिया। यहां भी नगर आयुक्त द्वारा सफाई व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए। निरीक्षण इसी क्रम में उन्होंने आर्य नगर स्थित गोशाला को भी देखा। यहां भी उन्होंने मानक के अनुरूप सफाई व्यवस्था न होने पर गोशाला प्रभारी को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दोनों त्योहारों को देखते हुए पूरे शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है इसमें किसी की भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों से कहा के होली को देखते हुए देर रात से ही सभी कर्मचारी अपने अपने कार्य में जुट जाएं।
होलिका दहन स्थल पर विशेष सफाई
नगर आयुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिन जिन स्थानों पर होलिका दहन होते हैं वहां रविवार से सफाई के अलावा चूना छिड़काव एवं रंगोली सजाने का कार्य प्रारंभ कर दें।
सड़कों पर नजर न आए सिल्ट
नगर आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा है कि नाले एवं नालियों से निकली हुई सिल्ट रविवार की शाम तक जानी चाहिए। इसके साथ ही सुबह से ही कूड़े का उठान प्रारंभ कर दिया जाए। इसी तरह उन्होंने जलकल महाप्रबंधक से कहा है कि वह रविवार की दोपहर से जलापूर्ति करना सुनिश्चित कर दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।