Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादClash in Sundar Ka Pura Revenue Team Attacked While Clearing Waterlogged Roads

टीम पर पथराव के मामले में दो नामजद, छह अज्ञात पर मुकदमा

शिकोहाबाद के सुंदर का पुरा गांव में जलनिकासी के दौरान राजस्व विभाग की टीम पर हमला हुआ। जेसीबी से पानी निकालने आई टीम को गांव के दो पक्षों ने रोक दिया, जिसके बाद पथराव हुआ। पुलिस ने अजीत, सुरेश और अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादThu, 19 Sep 2024 07:12 PM
share Share

शिकोहाबाद के थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव सुंदर का पुरा में बुधवार की शाम सड़क से जलनिकासी करने गई राजस्व विभाग की टीम व जेसीबी पर पथराव करने के मामले में पुलिस ने अजीत पुत्र विजय सिंह, सुरेश पुत्र रामसनेही व 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ़ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। बताते चलें कि बुधवार की शाम राजस्व विभाग की टीम जेसीबी से सड़क पर हुए जलभराव को निकलवाने के लिए गई थी। गांव के दो पक्षों द्वारा पानी की निकासी को अवरुद्ध कर दिया था। दोनों पक्षों ने सड़क के दोनों ओर दीवार लगाकर पानी को रोक दिया। जिसके चलते मुख्य मार्ग पर 3 फीट से अधिक पानी जमा हो गया। ग्रामीणों की शिकायत पर शिकोहाबाद राजस्व विभाग की टीम जलनिकासी कराने के लिए गई थी। जब जेसीबी ने पानी की निकासी के लिए दीवार तोड़नी चाही तो ग्रामीणों ने विरोध कर जेसीबी पर पथराव कर दिया। जिससे वहां भगदड़ मच गई।

जेसीबी चालक अपनी जान बचाकर जेसीबी लेकर सुरक्षित स्थान पर चला आया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख