सर्किल रेट में वृद्धि के ऐलान से करोड़ों का मिलने लगा राजस्व
सर्किल रेट बढ़ोतरी के बाद फिरोजाबाद तहसील में जमीन की बैनामा रजिस्ट्री में तेजी आई है, जिससे सरकारी राजस्व में वृद्धि हुई है। तीन दिन में सदर तहसील के रजिस्ट्री दफ्तरों को डेढ़ करोड़ रुपये का राजस्व...
सर्किल रेट बढ़ोतरी का ऐलान होते ही फिरोजाबाद तहसील में जमीन की बैनामा रजिस्ट्री की रफ्तार अचानक बढ़ गई है। जिससे सरकारी राजस्व में बढ़ोतरी होने लगी है। सरकारी खजाना तेजी से भरने लगा है। जिला प्रशासन द्वारा जमीन के सर्किल रेट में वृद्धि किए जाने के बाद बैनामा रजिस्ट्री कराने में अचानक तेजी आ गई। फिरोजाबाद सदर तहसील के दोनों रजिस्ट्री दफ्तरों को स्टांप ड्यूटी से तीन दिन में करीब डेढ़ करोड रुपए का सरकारी राजस्व मिल गया है। वहीं दूसरी और जिले की अन्य तहसीलों के रजिस्ट्री कार्यालय में भी जमीन की बैनामा रजिस्ट्री से लाखों रुपये की आमदनी हुई है।
सोमवार को सदर तहसील स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में जमीन के बैनामा रजिस्ट्री कराने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। सुबह से ही जमीन की खरीद फरोख्त करने वाले तहसील पहुंचने लगे। अधिवक्ता और बैनामा लेखक नियत समय पर तहसील पहुंच गए। दिन भर जमीन की बैनामा रजिस्ट्री करने से संबंधित लोगों के कागजात पूरा करने में जुटे रहे। शाम होने तक रजिस्ट्री कराने का सिलसिला लगातार चलता रहा। यही हाल टूंडला, शिकोहाबाद, जसराना और सिरसागंज के बैनामा रजिस्ट्री के दफ्तरों में देखने को मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।