Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsChristmas Celebration at Christ the King Inter College Cultural Programs and Lucky Draw

क्रिसमस पर्व त्योहार छात्र-छात्राओं ने बनाया

Firozabad News - टूंडला के क्राइस्ट द किंग इण्टर कॉलेज में शनिवार को क्रिसमस का त्योहार मनाया गया। बच्चों ने नेटिविटी प्ले और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पीटर पारखे ने सभी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 22 Dec 2024 11:32 PM
share Share
Follow Us on

टूंडला। शनिवार को क्राइस्ट द किंग इण्टर कॉलेज के प्राइमरी विंग प्रांगण में क्रिसमस का त्योहार विद्यार्थियों के साथ मनाया। विद्यालय के मैनेजर फादर एलियस कोरिया की उपस्थिति रही। बच्चों ने नेटिविटी प्ले की बहुत अच्छी प्रस्तुति दी। अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों में से लकी ड्रा निकाला और उन सभी को उपहार प्रदान किए। सेंटा क्लॉस के रूप में बच्चों ने एक बहुत अच्छा नृत्य प्रस्तुत किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पीटर पारखे ने क्रिसमस के पर्व पर सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं। कहा कि जीवन में सेवा भाव की भावना सदैव रहनी चाहिए तथा हम सभी को एक दूसरे की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। अगर इस जीवन में हम किसी और के लिए कुछ मदद नहीं कर पाए तो इस सुन्दर जीवन को जीने का कोई फायदा नहीं है|

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें