Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsCelebration of 200th Birth Anniversary of Swami Dayanand Saraswati with Grand Program in Sirsa Ganj

दयानंद सरस्वती की जयंती पर प्रतिभाग करेंगे योग गुरु रामदेव

Firozabad News - महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 वीं जयंती पर सिरसागंज में भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। 16 से 18 नवंबर तक ज्ञान ज्योति पर्व एवं स्मरणोत्सव में बाबा रामदेव और कई अन्य अतिथि भाग लेंगे। कैबिनेट मंत्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 4 Nov 2024 12:28 AM
share Share
Follow Us on

सिरसागंज। महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 वीं जयंती पर आर्य गुरूकुल महाविद्यालय सिरसागंज में आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम के प्रचार प्रसार को दो वेद प्रचार रथों को कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने रवाना किया। आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान देवेन्द्रपाल वर्मा ने बताया कि संस्कृति एवं पर्यटन विभाग द्वारा तीन दिवसीय भव्य समारोह में बाबा रामदेव भी भाग लेंगे। स्वामी दयानंद सरस्वती की 200 वीं जयंती को प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय के तहत भव्यता के साथ मनाया जाएगा। जिसके क्रम में 16 से 18 नवंबर तक ज्ञान ज्योति पर्व एवं स्मरणोत्सव आर्यगुरूकुल महाविद्यालय सिरसागंज में आयोजन होगा। विशिष्ठ अतिथि के रूप में योग गुरू बाबा रामदेव भाग लेंगे। इसके अलावा प्रदेश सहित अन्य राज्यों के सन्यासियों, आर्य समाज के विद्वानों एवं कई राज्यों के राज्यपाल, कुलपति, अन्य राजनेताओं द्वारा भागीदारी की जाएगी।

रविवार को कैबिनेट मंत्री ठा. जयवीर सिंह ने दो वेद प्रचारक रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये रथ आसपास के जनपदों में आगामी कार्यक्रम के बारे में लोगों को सूचित करेंगे। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि स्वामी जी हमें अपनी संस्कृति पर गर्व करना सिखाते हैं। उनके विचार और कार्य सदैव लोगों को संगठित करने वाले रहे है। कार्यक्रम में देश दुनिया से लोग जुटेंगे, जिसे लोगों से सफल बनाने की अपील है।

इस दौरान गुरूकुल के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, रतन सिंह, डा. गुरूदत्त सिंह, आचार्य कुशलदेव, पंकज जयसवाल, ज़िला पर्यटन अधिकारी विशाल श्रीवास्तव, आलोक भाटी, प्रधानाचार्य सत्यकाम तोमर, देवशरण आर्य, महेश गुप्ता, नितिन सिंह, दीपक सिंह, देशदीपक गुप्ता, दिलीप सिंह, अंशुल खण्डेलवाल, प्रदीप सिंह, धर्मेन्द्र सेंगर, अभिषेक प्रिंस आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें