Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादCelebrating Jhalkari Bai s Legacy A Tribute to the Brave Freedom Fighter

भुलाया नहीं जा सकता है झलकारी बाई का बलिदान

फिरोजाबाद में वीरांगना झलकारी बाई की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। नगर विधायक मनीष असीजा और महापौर कामिनी राठौर ने उनके बलिदान को याद किया और समाज को उनके सिद्धांतों पर चलने का संकल्प...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSat, 23 Nov 2024 12:01 AM
share Share

फिरोजाबाद। झलकारी बाई की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके सिद्धांतों को याद किया। उनके बताए मार्ग पर चलते हुए समाज को आगे ले जाने एवं मजबूत करने का संकल्प लिया। वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा समिति अध्यक्ष मनोज शंखवार पार्षद के नेतृत्व में समिति पदाधिकारी एवं समाज के प्रमुखजन सुबह आठ बजे बस स्टैंड स्थित वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा पर पहुंचे। नगर विधायक मनीष असीजा ने यहां पर पहुंच कर वीरांगना की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि राष्ट्र की रक्षा की खातिर वीरांगना झलकारी बाई ने अंग्रेजों से युद्ध करते हुए प्राणों की आहूति दी, उनका बलिदान अविस्मरणीय है।

महापौर कामिनी राठौर ने कहा कि वीरांगना झलकारी बाई समस्त नारी जाति के लिए प्रेरणा स्रोत बनी रहेगी। पूर्व एमएलसी डॉ. दिलीप यादव ने कहा कि झलकारी बाई के शौर्य और वीरता से समाज को प्रेरणा लेनी चाहिए। विशिष्ट अतिथियों में भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, कोरी समाज प्रदेश अध्यक्ष भगवान दास शंखवार, बार एसोसिएशन अध्यक्ष नाहर सिंह यादव ने भी वीरांगना झलकारी बाई को नमन किया।

इस अवसर पर पूर्व पार्षद प्रेमचंद शंखवार, हेत सिंह शंखवार, विद्याराम शंखवार, बाबूराम निशंक,अमित माहौर, अभयराम शंखवार, केशवदेव शंखवार, रामकुमार, शांति दास, सुनील शंखवार, सुनील बाबू, रामकिशोर शंखवार, अमृतलाल, डॉ. बीडी निर्मल, बृजलाल, सूरज सिंह क्रांति, घनश्याम टेलर, मनोज कबीर, दिवारीलाल, होतीलाल, खेमचंद्र माहौर, लक्ष्मण सिंह कंधेरे, सहदेव शंखवार, विनोद शंखवार,पवन कुमार, ललितेश यादव, मिथिलेश शंखवार, धन देवी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें