Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsCBI Arrests Post Office Clerk in Firozabad for Taking Bribe of 10 000

घूसखोर बाबू को गाजियाबाद ले गई सीबीआई

Firozabad News - फिरोजाबाद के प्रधान डाकघर के बाबू बीके सिंह को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए सीबीआई ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह रिश्वत एक परिवार से उनके पति के पीपीएफ खाते से रुपये निकालने के लिए मांगी गई थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 17 Jan 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on

फिरोजाबाद के प्रधान डाकघर सुहागनगर के एक बाबू को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचने के लिए सीबाईआई ने उससे कई घंटे पूछताछ की। देर रात तक टीम डटी रही और फिर अपने साथ गाजियाबाद लेकर चली गई। बाबू की गिरफ्तारी कर ले जाने को लेकर दूसरे दिन भी प्रधान डाकघर में हड़कंप की स्थिति बनी रही। टिनी ट्वाइज स्कूल कोटला के शिक्षक देवेंद्र पाल सिंह निवासी जाटऊ का 11 नवम्बर को निधन हो गया था। पत्नी मधुबाला ने पति के प्रधान डाकघर में संचालित पीपीएफ खाते से अपने रुपये निकालने के लिए आवेदन किया था। बेटे रानी को डाकघर के बाबू बीके सिंह ने बताया था कि नामिनी नहीं लिखा होने से रुपया नहीं मिल पाएगा और यह सरेंडर हो जाएगा। इस रुपया को मधुबाला के खाते में स्थानांतरित कराने के नाम पर बाबू ने परिवार से 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की।

पिता के तीन लाख रुपये के बदले रिश्वत देनी पड़ेगी इसको लेकर परिवार सदमे में आ गया और रुपये नहीं दे पाने की स्थिति में मामले की शिकायत सीबीआई गाजियाबाद से की। केंद्रीय कर्मचारी होने के चलते सीबीआई से हुई शिकायत को पहले खंगाला गया। टीम ने जांच की तो पाया कि बाबू रुपयों के लिए परिवार पर दबाव बना रहा है। टीम ने उसको रंगे हाथों दबोचने की तैयारी की थी और फरियादी बनकर देवेंद्र पाल के परिवार के साथ सीबीआई हेड क्वार्टर दिल्ली की टीम आई थी। बाबू द्वारा 10 हजार रुपये लेने पर उसको टीम ने गिरफ्तार कर लिया था। बाबू से गुरुवार की देर रात तक पूछताछ की गई। सीबीआई टीम देर रात ही बाबू को गाजियाबाद लेकर चली गई। प्रधान डाक अधीक्षक विजय प्रताप सिंह ने बताया कि बाबू की गिरफ्तारी करके सीबीआई की टीम गाजियाबाद लेकर गई है। अग्रिम कार्रवाई से टीम अवगत कराएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें