Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsCar-Auto Collision in Tundla Injures Four Passengers

कार-ऑटो की भिड़ंत में चार घायल

Firozabad News - मंगलवार दोपहर टूंडला क्षेत्र में एक तेज गति से आ रही कार और ऑटो के बीच भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में ऑटो में बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सरकारी ट्रामा सेंटर भेजा गया है, जहाँ...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादWed, 15 Jan 2025 01:37 AM
share Share
Follow Us on

थाना टूंडला क्षेत्र में मंगलवार दोपहर तेज गति से आ रही कार और ऑटो में भिड़ंत हो गई। जिससे ऑटो में बैठे चार लोग घायल हो गए। सभी को सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया है। जनपद इटावा के अजीतमल निवासी 28 वर्षीया विनीता देवी पत्नी अनिल कुमार 45 वर्षीय अमित पुत्र राम अवतार 32 वर्षीय अनीता पत्नी प्रदीप कुमार और उसका 19 वर्षीय पुत्र आदित्य ट्रेन में सवार होकर दिल्ली से टूंडला आए। वह लोग टूंडला से ऑटो से फिरोजाबाद आ रहे थे। उसायनी स्थित रत्ना सागर होटल के समीप तेज गति से आ रही एक कार ने आटो जोर में टक्कर मार दी।

जिससे ऑटो में बैठे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर काफी लोग एकत्रित हो गए। लोगो ने घायलों को आटो से बाहर निकाला। इधर सूचना मिलते ही सरकारी एंबुलेंस मौके पर पहुंची। लोगों ने सभी घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर भिजवा दिया। उनका उपचार शुरू हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें