चालक को नींद आने से दूल्हा दुल्हन की कार पेड़ से टकराई
Firozabad News - जसराना में शादी के बाद लौटते समय परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चालक की नींद के कारण कार एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए, जबकि दूल्हा-दुल्हन सुरक्षित रहे। घायलों को पहले...
जसराना। बरेली से शादी संपन्न करके दुल्हन को लेकर कार से वापस लौट रहा परिवार जसराना के पाढ़म में हादसे का शिकार हो गया। जसराना के पाढ़म चौकी के समीप रविवार दोपहर में चालक को नींद आने के कारण तेज गति से जा रही कार एक पेड़ से टकरा गई। जिससे कार में सवार पांच में से तीन लोग घायल हो गए। दूल्हा दुल्हन हादसे में घायल नहीं हुए। उन्हें पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसराना ले जाया गया और फिर हालत गंभीर होने पर उपचार को सरकारी ट्रामा सेंटर भेज दिया। थाना रसूलपुर के मोहल्ला गालिब नगर के परिवार की शादी बरेली में होनी थी। शादी होने के बाद दुल्हन 27 वर्षीय रजिया, उसका दूल्हा 34 वर्षीय अदनान पुत्र युसूफ और की शादी होने के बाद परिवार रविवार को बरेली के वीरगंज से लौट रहा था। कार में 25 वर्षीय निशा पत्नी युसूफ, 32 वर्षीय इरम पत्नी रिहान भी बैठे थे। कार से शनिवार को बरेली में वीरगंज में शादी समारोह में भाग लेने गए थे।
रविवार की दोपहर में लौटते समय कार जसराना के पाढम क्षेत्र में पहुंची। तभी चालक को अचानक नींद का झौंका आया और कार पेड़ से जा टकराई। राहगीरों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जसराना के सरकारी अस्पताल में भिजवाया। हादसे में निशा, इरम और कार चालक सैफ अली घायल हो गए। इनको सरकारी ट्रामा सेंटर से आगरा रेफर किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।