ऑनलाइन कर सकते हैं बिल का भुगतान
विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता शहरी क्षेत्र ने विद्युत उपभोक्ताओं को कोविड-19 महामारी से बचने के लिए पूरी सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने...
विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता शहरी क्षेत्र ने विद्युत उपभोक्ताओं को कोविड-19 महामारी से बचने के लिए पूरी सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वह बकाया बिलों के भुगतान के लिए ऑनलाइन अथवा कैश काउंटर पर आएं तो पूरी सावधानी बरतें।
अधीक्षण अभियंता अजय कुमार अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना काल में सभी उपभोक्ताओं को पूरी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। कोरोना की यह दूसरी लहर काफी खतरनाक है तथा सावधानी इसका मुख्य बचाव है। जिन उपभोक्ताओं के बिल बकाया हैं वह ऑनलाइन जमा कर सकते हैं अथवा वह अपने नजदीकी कैश काउंटर पर जाएं तो पूरी सावधानी के साथ जाएं। चेहरे पर मास्क के अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखें ताकि वह है इस महामारी से खुद उसको भी बचा सकें और दूसरों को भी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान अबाध गति से बिजली आपूर्ति हो इसके लिए समय पर बिल भुगतान जरूरी है।
वैक्सीनेशन की डीएम से मांग
विद्युत उप केंद्र सिरसागंज के अधिशासी अभियंता डीके राजपूत ने जिलाधिकारी से मांग की है कि वह विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाने के आदेश जारी करें। इस महामारी के दौर में विद्युतकर्मी ख़तरे के बाद भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।