Business Council Demands Waiver of Tax Interest from Municipal Corporation टैक्स वसूली की ब्याज माफ कराए जाने की मांग, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsBusiness Council Demands Waiver of Tax Interest from Municipal Corporation

टैक्स वसूली की ब्याज माफ कराए जाने की मांग

Firozabad News - उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने नगर निगम के सहायक आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने 2014 से हाउस और वाटर टैक्स की वसूली के लिए शिविर लगाने और ब्याज माफ करने की मांग की। व्यापार मंडल चेतावनी दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादWed, 2 April 2025 04:55 AM
share Share
Follow Us on
टैक्स वसूली की ब्याज माफ कराए जाने की मांग

उद्योग व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को नगर निगम के सहायक आयुक्त निहाल सिंह को ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने टैक्स वसूली की ब्याज माफ करने के साथ शिविर लगाए जाने की मांग की। महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा का कहना है कि 2014 से नगर पालिका को नगर निगम का दर्जा दिया गया था। तब से लेकर अब तक हाउस टैक्स एवं वाटर टैक्स के लिए शिविर लगाकर वसूली नहीं की गई है। वर्तमान में 12 प्रतिशत ब्याज लगाकर वसूली की जा रही है, जो निश्चित ही गलत है। जिससे छोटे और मझोली व्यापारी एवं आम जनमानस का उत्पीड़न किया जा रहा है। जिम्मेदार अधिकारियों को लेकर जगह-जगह शिविर लगाए जाएं और टैक्स की वसूली ब्याज माफ करते हुए की जाए। अन्यथा की स्थिति में व्यापार मंडल आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा और इसकी शिकायत मुख्यमंत्री स्तर तक की जाएगी। जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।