गणेश नगर में सील को लगाई बल्लियां उखाड़ीं

संक्रमितों के निकलने के बाद बल्लियों को गाड़ी में डालकर इलाकों को सील करने का दिखावा कागजों में चल रहा है।बल्लियां लगाने के बाद उन इलाकों के क्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 23 April 2021 06:01 PM
share Share

संक्रमितों के निकलने के बाद बल्लियों को गाड़ी में डालकर इलाकों को सील करने का दिखावा कागजों में चल रहा है। बल्लियां लगाने के बाद उन इलाकों के क्या हालात हैं इसे लेकर कोई देखरेख नहीं की जा रही है।

नगर निगम द्वारा पॉश कॉलोनी गणेश नगर, दुर्गा नगर, विभव नगर, महावीर नगर आदि दर्जनभर कॉलोनियों में सीलिंग की कार्रवाई की गई है। गणेश नगर में आधा दर्जन स्थानों पर बल्लियों को लगाया गया। दिखावे के लिए बल्लियां लगा दीं लेकिन इसके बाद एक भी दिन निगम कर्मचारी यहां के हालातों और सीलिंग की स्थिति को देखने नहीं आए।

संक्रमित हुए पर शर्म आती है सीलिंग से

पॉश इलाकों में हालात यह हैं कि परिवार के सदस्य संक्रमित हो रहे हैं लेकिन जब सीलिंग हो जाती है तो लोगों द्वारा बल्लियां न दिखें इसलिए अपने घरों के आगे से सीलिंग खोल दी जाती है।

लोग नहीं समझ पा रहे सीलिंग

हालात यह हैं कि आमजन तक को नहीं पता कि कौन का इलाका सील है। सुबह जो गली, मार्ग, मोहल्ला सील दिखता है शाम होने तक सीलिंग गायब हो जाती है। बल्लियां साइड में पड़ी मिलती हैं। इससे लोगों की समझ में नहीं आ रहा कि दूसरी कोरोना की लहर में सीलिंग के आखिर नियम क्या हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें