सर्दी ने बढ़ाई शिकोहाबाद के बुध बाजार में भीड़
Firozabad News - शिकोहाबाद के बुध बाजार में सर्दी बढ़ने पर गर्म कपड़ों की खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है। यातायात व्यवस्था में पुलिस कर्मियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। बाजार में गर्म कपड़ों की दुकानें भरी...
शिकोहाबाद में सर्दी बढ़ते ही बुध बाजार गर्म कपड़ों से गुलजार हो गया है। भीड़ इस कदर उमड़ी कि मुख्य बाजार में जाम तक की स्थित बन गई। यातायात व्यवस्था संभालने में लगे पुलिस कर्मी भी दिन भर जूझते रहे। भीड़ के चलते बाइक सवार लोगों को बाजार से निकलने के लिए भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कई दिन से कड़ाके की सर्दी पड़ने के बाद लोगों ने बुध बाजार में गर्म कपड़े आदि की खरीदारी की है। बुधवार की सुबह आसमान में घना कोहरा छाया रहा। सर्द हवाओं के चलते नए साल के तीसरे बुध बाजार में खरीदारों की भीड़ नजर आई। कटरा बाजार, एटा रोड पर लगने वाला बुध मार्केट में अधिकांश दुकानें गर्म कपड़ों की दिखाई दीं। सुबह के समय लोग कम निकले, लेकिन दोपहर में बाजार में रौनक छाने लगी। सर्दी बढ़ने के साथ लोगों की गर्म कपड़ों की जरूरत बढ़ रही है।
मॉल और महंगे डिपार्टमेंटल स्टोर तक पहुंच से वंचित गरीबों को बुध बाजार राहत दे रहा है, जहां पर गर्म कपड़े खरीदने के लिए भीड़ उमड़ी। बाजार में खरीदारी से दुकान लगाने वाले भी मुनाफा कमा रहे है। लोगों का कहना है कि कम कीमत में लोगों को बाजार से अच्छे कपड़े मिल रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।