बसपा नेता, मां और भाई पर जमीन की धोखाधड़ी का मुकदमा
Firozabad News - जसराना की एक महिला ने बसपा नेता और उसके परिवार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला को पता चला कि उसके खेत का बैनामा चुपके से किसी और के नाम पर करा लिया गया था। किसान सम्मान निधि के लिए...

बसपा नेता उसकी मां और उसके भाई समेत चार के खिलाफ जसराना की एक महिला ने जमीन के मामले में धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला को पता नहीं था और आरोपियों ने चुपके से धोखाधड़ी करके उसके खेत का बैनामा करा लिया था। बसपा नेता और उसका भाई मक्खनपुर में जमीन की धोखाधड़ी करने के मामले में इसी महीने गिरफ्तार किए थे और जेल में बंद चल रहे हैं। जसराना निवासी रामसरूपी देवी पत्नी कालीचरण निवासी घुनपई ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसने गांव में कृषि भूमि का बैनामा राकेश पुत्र तारा सिंह, जयकरन पुत्र तारा सिंह जाटव निवासी नगला गोला तहसील एत्मादपुर आगरा से फरवरी 2024 में कराया था।
दाखिल खारिज होकर जमीन रामसरूपी देवी के नाम पर भी दर्ज हो गया था। खेत को खरीदने के बाद से उसका परिवार इस पर खेती करता चला आ रहा है। परिवार को नहीं पता था कि जिस जमीन पर वह खेती कर रहे हैं वह किसी ने चुपके से अपने नाम पर करा ली है। सम्मान निधि को केवाईसी को गई तब मामला खुला फरवरी 2025 में किसान सम्मान निधि के लिए जब केवाईसी कराने को जनसेवा केंद्र पर पहुंची तो पता चला कि खतौनी में उसके नाम पर खेत नहीं है। वह अपने बेटे को लेकर जसराना तहसील में गई तो पता चला कि उस खेत का बैनामा हो चुका है। जब बैनामा की नकल निकलवाई तो पता चला कि उसके नाम की बजाए अन्य महिला के नाम पर बैनामा किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।