Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsBrutal Murder of BSP Leader in Tundla Shot and Stabbed Over Old Rivalry

पूर्व जिला पंचायत सदस्य बसपा नेता की गोली मारकर व चाकुओं से गोदकर हत्या

Firozabad News - टूंडला (फिरोजाबाद) में पुरानी रंजिश के चलते बसपा नेता विनोद उर्फ पप्पू कुशवाह की दिनदहाड़े गोली मारकर और चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 27 April 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on
पूर्व जिला पंचायत सदस्य बसपा नेता की गोली मारकर व चाकुओं से गोदकर हत्या

टूंडला (फिरोजाबाद) । टूंडला थानान्तर्गत गांव मोहम्मदाबाद में पुरानी रंजिश को लेकर बसपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य की दिनदहाड़े गोली मारकर और फिर चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गयी। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मौके पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। बसपा नेता एवं दो बार के पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद उर्फ पप्पू कुशवाह (50) पुत्र कामता प्रसाद शनिवार सुबह अपनी बाइक से गांव में ही बाल कटवाने गए थे। जब वे बाल कटवाकर बाइक से घर लौट रहे थे तो घर से लगभग सौ मीटर की दूरी पर पहले से घात लगाए बैठे चार लोगों ने बसपा नेता में गोली मार दी। जिससे वह बाइक से नीचे गिर पड़े। इसके बाद गोली मारने वालों को लगा कि कहीं जिंदा न रहे जाए तो उन ऊपर चाकुओं से कई प्रहार किए। बसपा नेता पप्पू की मौके पर ही मौत हो गयी। हत्या करने वाले भाग गए।

घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। एसएसपी सौरभ दीक्षित, एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, सीओ टूंडला पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचवाया। मृतक के बेटे ने छह लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है।

वहीं, एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि अभी तक की जानकारी में जो तथ्य सामने आए हैं, उसके मुताबिक हत्या में पड़ोसियों का नाम सामने आ रहा है। जिनसे मृतक की पुरानी रंजिश चल रही थी। वर्ष 2016 में पप्पू कुशवाहा का बेटा दूसरे पक्ष के किसी युवक की हत्या के मामले में जेल गया था। उसकी रंजिश की वजह से यह हत्या हुई है। घटना में शामिल अभियुक्तों को पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन किया है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें