Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsBride Faces Harassment and Domestic Violence Over Dowry Demand in Firozabad

10 लाख के लिए विवाहिता का उत्पीड़न, ससुराल से निकाला

Firozabad News - फिरोजाबाद में विवाहिता निशा का दिल्ली में शादी के दिन से उत्पीड़न शुरू हुआ। ससुरालवालों ने 10 लाख रुपये की अतिरिक्त दहेज की मांग की। जब इसे नहीं दिया गया, तो उसके साथ मारपीट की गई और उसे ससुराल से...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 5 Jan 2025 12:09 AM
share Share
Follow Us on

फिरोजाबाद। विवाहिता का दिल्ली में शादी वाले दिन से ही उत्पीड़न शुरू हो गया। शादी में कार और आभूषण देने के बाद भी उसके मायके वालों से 10 लाख रुपये की अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी। जब अतिरिक्त दहेज नहीं दिया तो उसके साथ कई बार मारपीट की और ससुराल से निकाल दिया। अब पति, ससुर, सास, जेठ, दो ननद और दो ननदोई के खिलाफ थाना रसूलपुर में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना रसूलपुर में निशा निवासी दुर्गा नगर ने मुकदमा दर्ज कराया है कि अतिरिक्त दहेज की खातिर उसकी ससुराल में शादी के बाद उत्पीड़न किया जा रहा है। उसकी शादी जनवरी 2024 में पवन कुमार पुत्र बैनीराम निवासी मधू विहार पूर्वी दिल्ली के साथ हुई थी। शादी में कार के साथ सारे आभूषण दिए थे। ससुराल पहुंचने पर पति, ससुर, दोनों ननदोई, जेठ ने बैठकर शराब पी और उसके बाद शराब के नशे में पति ने उसके साथ अभद्रता की। जब उसने अभद्रता का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई।

निशा का आरोप है कि शादी के दो दिन बाद ही पति पवन, ससुर बैनीराम, सास भूदेवी, जेठ राजकुमार, जेठानी रेखा, ननद पूनम, ननदोई ललित कुमार, लक्ष्मी, ननदोई अनिल कुमार, ननद हर्षिता ने मिलकर उससे मायके से 10 लाख रुपये लाने के लिए दवाब बनाया। जब उसने मना किया तो उसका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न शुरू कर दिया। मार्च में उसका भाई बुलाने गया तो पहने हुए कपड़ों में ही उसको विदा कर दिया।

निशा ने बताया कि अपने छोटे भाई के साथ वह ससुराल में गई। इसके बाद उसके परिवार को बुलाकर अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी। उसको तीन नवम्बर को पहने हुए कपड़ों में ससुराल से निकाल दिया। साफ कह दिया कि 10 लाख रुपये देंगे तभी उसकी बेटी को रखा जाएगा। 12 दिसम्बर को वह मायके पहुंची तो 19 दिसम्बर को उसके ऊपर चाकू से पति पवन ने हमला कर दिया। सास ने उसके सिर में डंडा मारा। ससुर ने पैर पकड़े और ननद पूनम ने बाल पकड़कर सिर में मारा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें