ससुराल में विवाहिता से मारपीट, पति ने दिया तीन तलाक
Firozabad News - रामगढ़ क्षेत्र में एक विवाहिता को ससुरालियों ने दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर घर से निकाल दिया। पति ने तीन बार तलाक बोलकर उसे तलाक दे दिया। पीड़िता सीमा बेगम ने पति सहित 11 लोगों के खिलाफ थाने में...
थाना रामगढ़ क्षेत्र में अतिरिक्त दहेज की खातिर ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकला। शौहर ने उसे तीन बार तलाक बोल कर तलाक दिया। पीड़िता ने थाने में पति सहित 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कादरी मस्जिद के समीप निवासी सीमा बेगम पटरी सूफी महबूब अली की शादी 21 नवंबर 2023 को असलम खान पुत्र लियाकत अली देवासी श्याम नगर पंजाब पूरा कोतवाली नगर एटा के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन दहेज से संतुष्ट नहीं थे। इस बात का वह सीमा को अक्सर ताना देते थे। कम दहेज मिलने का ताना देकर उसके साथ मारपीट करते। उसे समय से खाना भी नहीं देते थे। आरोप है कि ससुरालीजन पांच लाख रुपये लेकर आने के लिए दबाव बनाते थे। उसके साथ में ससुरालीजनों ने एक दिन मारपीट की। चोटी से पकड़ कर कमरे में ले गए तथा उसके साथ मारपीट की। बेल्ट एवं डंडों से भी मारपीट की। इसके बाद उन्हीं कपड़ों में उसे जबरन मायके छोड़ गए कि अगर रुपये नहीं देंगे तो उसे अपने साथ नहीं रखेंगे तथा उसकी हत्या कर दे। आरोप है कि मायके में ही पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। पीड़ित सीमा ने पति सहित 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।