डीसीए रेड को हराकर ब्ल्यू ने ट्रॉफी पर किया कब्जा
Firozabad News - जिला क्रिकेट के तत्वावधान में आयोजित अंडर-19 क्रिकेट लीग के खिताबी मुकाबले में एक तरफा मैच हुआ। डीसीए ब्ल्यू ने डीसीए रेड को 122 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। शानदार खेल के लिए कमलमुनि यादव को...
जिला क्रिकेट के तत्वावधान में आयोजित अंडर-19 क्रिकेट लीग के खिताबी मुकाबले में एक तरफा मैच हुआ। डीसीए ब्ल्यू ने डीसीए रेड को 122 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। शानदार खेल के लिए कमलमुनि यादव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया।
ओम ग्लास स्टेडियम पर खेल गए फाइनल मैच में डीसीए ब्ल्यू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। डीसीए ब्ल्यू ने 40 ओवरों में सभी विकेट खोकर 180 रन बनाए। बल्लेबाज राहुल यादव ने एक छक्का और दो चौकों की मदद से 30 रन और अपूर्व ने 18 रन बनाए। अविनाश कुशवाह व शिवम् पाराशर ने 25-25 रनो का योगदान दिया। डीसीए रेड के गेंदबाज राजेश कुमार ने 8 ओवर 23 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किए। मयंक यादव व अमन ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में खेलते हुए डीसीए रेड की टीम 19 ओवर में मात्र 53 रन बनाकर आउट हो गई। बल्लेबाज हरिओम राजपूत 15 के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंचा। ब्ल्यू के गेंदबाज कमलमुनि ने शानदार गेंदबाजी करते हुए छह ओवर में 15 रन देकर पांच विकेट लिए। मोहम्मद हमजा 3 व सोनम यादव ने दो विकेट लिए। बीसीए ब्ल्यू ने फाइनल मैच 122 रन से जीत कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। मैन आफ द मैच कमलमुनि यादव को घोषित किया गया। बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड समाजवादी पार्टी कमलेश यादव ने डीसीए रेड के सार्थक को प्रदान किया। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार हरे कृष्णा सिटी के डायरेक्टर जितेंद्र यादव द्वारा विकास कश्यप को दिया गया। बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार शिवकांत शर्मा ने मोहम्मद हमजा को प्रदान किया
विजेता ट्रॉफी मुख्य अतिथि नगर आयुक्त विजय कुमार, डा.उमेश सिंह राजपूत जसराना व उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने डीसीए ब्ल्यू के कप्तान अपूर्व यादव को प्रदान की मैच के दौरान फाइनल खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया। मैच के दौरान शिवकांत शर्मा पीसू, नीलमणि चतुर्वेदी, विजय शर्मा, टूर्नामेंट संयोजक अभिषेक गौतम, पार्षद मोहित अग्रवाल, मोहम्मद शानू, ठाकुर सुधीर सिंह, मोहम्मद आरिफ, रवि यादव, शरद, विकास पालीवाल, अमर पोरवाल व सचिन पचौरी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।