Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादBhimnagar craving for clean drinking water and cleanliness

शुद्ध पेयजल और सफाई को तरस रहा भीम नगर

नगर के बीचोंबीच बसा मोहल्ला भीम नगर आज भी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है। यहां के बाशिंदों का सबसे बड़ा दर्द पीने के लायक पानी और सफाई व्यवस्था को लेकर है। हालांकि गलियों की सड़कों का भी हाल-बेहाल है...

हिन्दुस्तान टीम फिरोजाबादSat, 4 May 2019 05:43 PM
share Share

नगर के बीचोंबीच बसा मोहल्ला भीम नगर आज भी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है। यहां के बाशिंदों का सबसे बड़ा दर्द पीने के लायक पानी और सफाई व्यवस्था को लेकर है। हालांकि गलियों की सड़कों का भी हाल-बेहाल है लेकिन उससे यहां के लोग किसी तरह अपना काम चला रहे हैं। नगर निगम में कई बार शिकायत के बाद भी अभी तक समस्याओं का निदान नहीं हो सका है।

महावीर नगर व सुहाग नगर के बीच में बसा भीम नगर दलित बस्ती के रूप में पहचाना जाता है। एक मुख्य बाजार के साथ मोहल्ले में संकरी गलियां हैं जहां अभी हाल ही में जेड़ाझाल परियोजना के तहत पाइप लाइनें बिछाई गई हैं। पाइप लाइन बिछने के बाद भी क्षेत्र में पानी की समस्या जस की तस बनी हुई हैं। लोगों को पानी तो मिल रहा है लेकिन वह पीने लायक नही हैं। दूषित पेयजल का सबसे बड़ा कारण जगह-जगह पाइप लाइन टूटी होना है। इसके कारण लोग पीने को बाजार से 15 से 20 रुपये तक आरओ की पानी की बोतल खरीदने को विवश हो रहे हैं। इसके अलावा गलियों में जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर बीमारियों को खुला आमंत्रण दे रहे हैं। हालात यह है कि लोगों का घरों में ही सांस लेना दुश्वार हो जाता है। गलियों में वाहन न पहुंचने के कारण कूड़ा उठाने में लापरवाही बरती जाती है।

क्षेत्र में पाइप लाइन लीकेज समस्या बनी नासूर

समूचे भीम नगर में बिछाई गई पानी की पाइप लाइन लोगों के लिए गंभीर समस्या बन चुकी है। जब एक समस्या का निदान किया जाता है तो अगले दिन दूसरे स्थान पर लाइन टूट जाती है और गली में पानी भर जाता है। पाइप लाइन टूटने से रोकने का अभी तक कोई स्थाई हल नहीं निकाला जा सका है।

कभी कभार लगती है गलियों में झाड़ू

अगर मोहल्लेवासियों का आरोप है कि नगर निगम के सफाई कर्मचारी मुख्य बाजार तक ही सीमित रहते हैं। मुख्य मार्ग पर सफाई करने के बाद कर्मचारियों का कोई पता नहीं लगता। करीब पांच दिन से गलियों में झाड़ू नहीं लगी है। इसके कारण लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा है।

क्या कहते हैं भीमनगर के लोग...

- हम महिलाओं ने क्षेत्र की समस्याओं को कई बार आवाज उठाई मगर उनकी आवाज किसी ने नहीं सुनी। जब पार्षद का चुनाव हुआ तो ऐसा लगा कि उनकी समस्याओं का हल हो जाएगा लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ।

-उर्मिला

- मीठा पानी हम लोगों के लिए फिलहाल सपना ही है। पाइप लाइन बिछाने के बाद भी हम महिलाओं को गंदगीयुक्त पानी से जूझना पड़ता है। पाइप लाइन से जो सप्लाई का पानी आता है उससे बहुत बुरी बदबू आती है।

-रजनी

- गलियों में झाड़ू न लगने के अलावा कूड़ा न उठने से घरों के अंदर हम महिलाओं का सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है। रात के समय हवा के साथ कूड़ा सीधा घरों में प्रवेश कर जाता है।

-पिंकी

- उनकी नगर निगम से बस यही अपेक्षा है कि वह किसी तरह हम महिलाओं को पानी की समस्या से निजात दिला दें। पानी के कारण हम सभी को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

-कुसुमा

बोले अधिकारी...

- अभी तक क्षेत्रीय निवासियों द्वारा इस तरह की समस्याओं को मेरे संज्ञान में नहीं लाया गया है। दो-तीन दिन में जेडएसओ से इस वार्ड का निरीक्षण कराकर समस्याओं को हल करा दिया जाएगा।

- विजय कुमार, नगर आयुक्त

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें