देवर की बीमारी के इलाज के लिए भाभी को पीटा
Firozabad News - नारखी क्षेत्र में भगत ने एक महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। महिला के देवर की तबियत खराब थी। उसे दिखाने के लिए सास ने भगत बुलाया था। भगत ने देवर की बीमारी के लिए महिला को दोषी बनाकर जमीन पर लिटा कर...
नारखी क्षेत्र में भगत ने एक महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। महिला के देवर की तबियत खराब थी। उसे दिखाने के लिए सास ने भगत बुलाया था। भगत ने देवर की बीमारी के लिए महिला को दोषी बनाकर जमीन पर लिटा कर उसे पीटा। महिला ने मेडिकल कॉलेज में मेडिकल कराया है।
नगला राम निवासी राजकुमारी के देवर की काफी समय से तबियत खराब चल रही थी। किसी ने उस पर ऊपरी चक्कर बता दिया। महिला की सास ने तीन दिन पहले एक भगत को झाड़-फूंक के लिए बुलाया। भगत ने महिला के देवर को देखा। उसकी झाड़-फूंक की। वह काफी देर तक झाड़-फूंक करता रहा। अचानक वह देवर को लेकर महिला के घर पर पहुंच गया। उसके साथ महिला के ससुरालीजन भी गए। वहां जाकर भगत ने कहा कि देवर की हालत के लिए यह महिला जिम्मेदार है। महिला की मानें तो भगत ने उसे जमीन पर गिराकर पीटा। उसकी चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोगों ने आकर उसे बचाया। घटना तीन दिन पहले की बताई गई है। महिला ने रविवार को घटना की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने उसका मेडिकल कॉलेज में मेडिकल कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।