Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsBhabhi beaten for the name of treatment of brother-in-law s disease

देवर की बीमारी के इलाज के लिए भाभी को पीटा

Firozabad News - नारखी क्षेत्र में भगत ने एक महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। महिला के देवर की तबियत खराब थी। उसे दिखाने के लिए सास ने भगत बुलाया था। भगत ने देवर की बीमारी के लिए महिला को दोषी बनाकर जमीन पर लिटा कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 6 Oct 2019 09:02 PM
share Share
Follow Us on

नारखी क्षेत्र में भगत ने एक महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। महिला के देवर की तबियत खराब थी। उसे दिखाने के लिए सास ने भगत बुलाया था। भगत ने देवर की बीमारी के लिए महिला को दोषी बनाकर जमीन पर लिटा कर उसे पीटा। महिला ने मेडिकल कॉलेज में मेडिकल कराया है।

नगला राम निवासी राजकुमारी के देवर की काफी समय से तबियत खराब चल रही थी। किसी ने उस पर ऊपरी चक्कर बता दिया। महिला की सास ने तीन दिन पहले एक भगत को झाड़-फूंक के लिए बुलाया। भगत ने महिला के देवर को देखा। उसकी झाड़-फूंक की। वह काफी देर तक झाड़-फूंक करता रहा। अचानक वह देवर को लेकर महिला के घर पर पहुंच गया। उसके साथ महिला के ससुरालीजन भी गए। वहां जाकर भगत ने कहा कि देवर की हालत के लिए यह महिला जिम्मेदार है। महिला की मानें तो भगत ने उसे जमीन पर गिराकर पीटा। उसकी चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोगों ने आकर उसे बचाया। घटना तीन दिन पहले की बताई गई है। महिला ने रविवार को घटना की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने उसका मेडिकल कॉलेज में मेडिकल कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें