जांच में नमूना फेल होने पर बेसन यूनिट को कराया बंद

मोबाइल वैन द्वारा की गई सैंपल की जांच में श्याम नगर निवासी रामकिशन की बेसन यूनिट से लिया गया बेसन का नमूना जांच में फेल हो गया। जिला अभिहित अधिकारी के निर्देश पर पहुंची टीम ने मौके पर 400 किग्रा बेसन...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 31 Aug 2020 07:54 PM
share Share

मोबाइल वैन द्वारा की गई सैंपल की जांच में श्याम नगर निवासी रामकिशन की बेसन यूनिट से लिया गया बेसन का नमूना जांच में फेल हो गया। जिला अभिहित अधिकारी के निर्देश पर पहुंची टीम ने मौके पर 400 किग्रा बेसन सीज कर बेसन यूनिट को बंद करा दिया।

जिला अभिहित अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मोबाइल लैब द्वारा जांच में नमूना फेल होने के पश्चात मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीएस कुशवाह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील शर्मा एवं अनिल शंखवार की टीम बनाकर छापेमारी की कार्यवाही की गई। टीम ने 24 हजार रुपए कीमत का 400 किलो ग्राम बेसन सीज कर दिया तथा मौके पर उपलब्ध देशों से नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया है। टीम ने अग्रिम आदेशों तक बेसन यूनिट को भी बंद करवा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें