प्राइवेट हॉस्पिटल की नर्सों-कर्मचारियों से बढ़ी धड़कनें
सुहागनगरी के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में संक्रमित दो महिलाओं के उपचार और एक महिला की डिलेवरी के बाद से शहर के लोगों की धड़कनें बढ़ गई हैं। इनके होम क्वारंटाइन के बीच संक्रमण की रिपोर्ट पर निगाहें टिकी...
सुहागनगरी के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में संक्रमित दो महिलाओं के उपचार और एक महिला की डिलेवरी के बाद से शहर के लोगों की धड़कनें बढ़ गई हैं। इनके होम क्वारंटाइन के बीच संक्रमण की रिपोर्ट पर निगाहें टिकी है।
बाग छिंगामल स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम के चिकित्सकों के बाद अब कर्मचारियों, नर्सों को लेकर लोगों में चर्चा है। इमसें कई सुहागनगर की नर्स हैं तो चिकित्सक पॉश कालोनी गणेश नगर से संबंधित हैं। इसके अलावा शहर के तमाम इलाकों के कर्मचारी हैं जो लगातार घरों पर आते- जाते रहे। प्रशासन ने इन नर्सों, कर्मचारियों का कोरोना चेकअप किया है तो वहीं घरों में इनको परिजनों ने अब होम क्वारंटाइन करते हुए अलग रखा है। लोगों की चिंता इस बात को लेकर है कि अगर किसी के संक्रमित होने की पुष्टि अगर हुई तो नए हॉट स्पॉट बनने के साथ ही इनके इलाकों को सील कर दिया जाएगा। हालांकि इन चिकित्सकों और चिकित्साकर्मियों, कर्मचारियों की लोगों द्वारा तारीफ भी की जा रही है कि वे इस संक्रमण काल में लगातार अपनी सेवाएं देते रहे और अब उनके ऊपर ही संकट के बादल छा गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।