Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादAyushman Bharat Review Meeting in Firozabad DM Emphasizes Card Utility and Directs Creation for Seniors

70 वर्ष से अधिक उम्र वालों का जल्द बनाएं आयुष्मान कार्ड

शुक्रवार को फिरोजाबाद के कलैक्टेट सभागार में आयुष्मान भारत की समीक्षा बैठक हुई। डीएम रमेश रंजन ने कहा कि कार्ड बनाने से ज्यादा जरूरी है कि अधिकतम लोग इससे लाभ उठाएं। 70 वर्ष से ऊपर के लोगों के कार्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSat, 23 Nov 2024 04:35 PM
share Share

शुक्रवार को कलैक्टेट सभागार में आयुष्मान भारत की समीक्षा बैठक में फिरोजाबाद डीएम ने कहा कि कार्ड बनाने से ज्यादा महत्वपूर्ण है कि इस कार्ड से ज्यादा से ज्यादा लोग लाभांवित हों। इलाज में काफी धन खर्च होता है जो गरीब को और गरीब बना देते हैं। इस दौरान चिकित्साधिकारियों की गैरहाजिरी पर सीएमएस सहित दो का एक दिन का वेतन रोका। कलैक्ट्रेट सभागार में समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में आयुष्मान कार्ड का लाक्ष्य 7.65 लाख है, जिसमें से 5.94 लाख बन चुके हैं। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने शासनादेश के संबंध में बताते हुए कहा कि 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का आयुष्मान कार्ड अवश्य बनाया जाए। जिले में करीब 1.17 लाख लोग हैं, जिनकी उम्र 70 वर्ष से अधिक है। उनके कार्ड अनिवार्य रूप से बनाए जाएं। इसके लिए उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत सहायकों को इस कार्य में लगाया जाए, ताकि इन सभी के कार्ड बन सकें। वहीं बैठक में सीएमएस के अनुपस्थित रहने पर उनका स्पष्टीकरण मांगते हुए वेतन रोकने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। प्रभारी चिकित्साधीक्षक अरांव के अनुपस्थित रहने पर उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राम बदन राम, बीएसए आशीष पांडे, जिला पूर्ति अधिकारी स्वीटी कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें