70 वर्ष से अधिक उम्र वालों का जल्द बनाएं आयुष्मान कार्ड
शुक्रवार को फिरोजाबाद के कलैक्टेट सभागार में आयुष्मान भारत की समीक्षा बैठक हुई। डीएम रमेश रंजन ने कहा कि कार्ड बनाने से ज्यादा जरूरी है कि अधिकतम लोग इससे लाभ उठाएं। 70 वर्ष से ऊपर के लोगों के कार्ड...
शुक्रवार को कलैक्टेट सभागार में आयुष्मान भारत की समीक्षा बैठक में फिरोजाबाद डीएम ने कहा कि कार्ड बनाने से ज्यादा महत्वपूर्ण है कि इस कार्ड से ज्यादा से ज्यादा लोग लाभांवित हों। इलाज में काफी धन खर्च होता है जो गरीब को और गरीब बना देते हैं। इस दौरान चिकित्साधिकारियों की गैरहाजिरी पर सीएमएस सहित दो का एक दिन का वेतन रोका। कलैक्ट्रेट सभागार में समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में आयुष्मान कार्ड का लाक्ष्य 7.65 लाख है, जिसमें से 5.94 लाख बन चुके हैं। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने शासनादेश के संबंध में बताते हुए कहा कि 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का आयुष्मान कार्ड अवश्य बनाया जाए। जिले में करीब 1.17 लाख लोग हैं, जिनकी उम्र 70 वर्ष से अधिक है। उनके कार्ड अनिवार्य रूप से बनाए जाएं। इसके लिए उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत सहायकों को इस कार्य में लगाया जाए, ताकि इन सभी के कार्ड बन सकें। वहीं बैठक में सीएमएस के अनुपस्थित रहने पर उनका स्पष्टीकरण मांगते हुए वेतन रोकने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। प्रभारी चिकित्साधीक्षक अरांव के अनुपस्थित रहने पर उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राम बदन राम, बीएसए आशीष पांडे, जिला पूर्ति अधिकारी स्वीटी कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।