आस्ट्रेलिया के दंपति का ट्रेन में छूटा मोबाइल वापस किया
ऑस्ट्रेलिया से भारत घूमने आए एक दंपति का मोबाइल ट्रेन में छूट गया। टूंडला स्टेशन पर पुलिस ने उन्हें मोबाइल वापस किया। दंपति आगरा में ताजमहल देखने आए थे और मोबाइल मिलने पर वे बहुत खुश हुए। उन्होंने...
आट्रेलिया से भारत घूमने के लिए आए एक दंपति का मोबाइल ट्रेन के अंदर ही छूट गया। मोबाइल छोड़कर ट्रेन से दंपति उतर गया। वह आगरा में ताजमहल और आसपास के इलाकों में घूमने के लिए आया था। जब टूंडला में पुलिस ने दंपति को मोबाइल वापस किया तो वह प्रशन्न हो गया। दंपति को आशा नहीं थी कि ट्रेन में छूटा मोबाइल उसको दोबारा मिल पाएगा। ऑस्ट्रेलियन दंपति डंकन राइस पुत्र मार्टिन राइस निवासी 7 लोंगफोर्ड रोड बीकोस फील्ड अपनी पत्नी के साथ भारत भ्रमण पर आया है। फिरोजाबाद के टूंडला स्टेशन पर एक आट्रेलियन दंपति उतरा था। वह बनारस से ट्रेन से सफर करके टूंडला आया था और यहां से उसको आगरा ताजमहल और आसपास के ऐतिहासिक स्थलों पर घूमने के लिए जाना था। उसका आईफोन 16 प्रो बनारस से टूंडला में ट्रेन संख्या 12581 बनारस न्यू दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस से आते समय कोच संख्या एम-1 में छूट गया।
जब इस ऑस्ट्रेलियन दंपति को मोबाइल ट्रेन में रह जाने की जानकारी हुई तो इसकी जानकारी टूंडला जीआरपी थाना प्रभारी अमित कुमार को दी। अमित कुमार ने तत्काल ट्रेन के टीटी और स्कॉटकर्मियों से संपर्क किया और आस्ट्रेलियन दंपति के मोबाइल की ट्रेन के कोच में छूटने की जानकारी दी।
आस्ट्रेलियन दंपति आगरा घूमने चला गया। फोन पर दंपति को बताया कि मोबाइल को ट्रेन से बरामद कर लिया था। मोबाइल को दिल्ली से टूंडला मंगया गया और थाना प्रभारी अमित कुमार ने स्वयं उस मोबाइल को आगरा में ठहरे आस्ट्रेलियन दंपति को देने होटल में पहुंचे। अपना मोबाइल वापस पाकर ऑस्ट्रेलियन दंपति खुश हो गया और टूंडला जीआरपी को धन्यवाद दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।