अटेवा 26 को आक्रोश मार्च कर डीएम को सौंपेगा ज्ञापन
शिकोहाबाद में अटेवा पेंशन बचाओ मंच की बैठक हुई, जिसमें पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष जारी रखने का निर्णय लिया गया। 26 सितंबर को एनपीएस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होगा, जिसमें शिक्षकों और कर्मचारियों...
शिकोहाबाद में अटेवा पेंशन बचाओ मंच के पदाधिकारियों की बैठक मंडल अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता एवं जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार कृष्णज के नेतृत्व में अटेवा कार्यालय में की। जिलाध्यक्ष ने कहा की पुरानी पेंशन बहाली के लिए अटेवा निरंतर संघर्षरत कर रही है। सभी शिक्षकों, कर्मचारियों के सहयोग एवं समर्थन से पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष जारी रहेगा। अटेवा के आगामी सदस्यता अभियान पर चर्चा की गई। आगामी 26 सितंबर को जिला मुख्यालय पर एनपीएस यूपीएस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए मार्च किया जाएगा।
जनपद के हजारों शिक्षक कर्मचारियों बाइक रैली निकाल कर जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र यादव ने आक्रोश मार्च में जनपद के सभी शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारियों के पहुंचने की अपील की। बैठक में मंडल अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र यादव, जिला महामंत्री डॉ सहदेव सिंह चौहान, जिला कोषाध्यक्ष गौरी शंकर विंद, जिला प्रवक्ता विनय यादव, जिला आईटी प्रभारी शिवम उपाध्याय, जिला संगठन मंत्री मिथलेश गोला, विकाश यादव, जिला संयुक्त मंत्री रामपाल यादव, ब्लॉक अध्यक्ष एका चंदन यादव, अविनाश यादव, विमल यादव, अनुपम शर्मा, जय कुमार मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।