Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादASHA Worker Dies After Train Accident in Firozabad Protests Erupt for Compensation

आशा की मौत पर मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा

फिरोजाबाद में एक आशा इंद्रेश कुमारी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। परिवार को आर्थिक मदद दिलाने की मांग को लेकर आशाओं ने हंगामा किया। इंद्रेश एक बैठक में भाग लेने जा रही थीं जब यह घटना हुई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSat, 26 Oct 2024 01:25 AM
share Share

फिरोजाबाद। थाना नसीरपुर क्षेत्र की एक आशा की शिकोहाबाद में ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। परिवार को आर्थिक मदद के लिए मुआवजा दिलाने और किसी स्वास्थ्य अधिकारी के पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचकर जानकारी तक नहीं लेने पर आशाओं का गुस्सा फूट गया। उन्होंने अनदेखी को लेकर गुस्सा जताया और हंगामा किया। पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत किया। नसीरपुर क्षेत्र के गांव मुबारकपुर निवासी 53 वर्षीय इंद्रेश कुमारी पत्नी रमेश चंद वतर्मान में धनपुरा में आशा के पद पर कार्यरत थी। वह शुक्रवार की सुबह सीएमओ कार्यालय द्वारा जारी आदेश के क्रम में बैठक में भाग लेने के लिए आ रही थी।

शिकोहाबाद में रेलवे ट्रैक को पार करते समय वह दोनों ओर से आ रही ट्रेनों को नहीं देख पाई और एकदम ट्रेनों को आगे देख हड़बड़ाहट में इधर उधर दौड़ी। इसी बीच इंद्रेश की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई।

आशा के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में शिकोहाबाद पुलिस ने भिजवा दिया। सूचना पर बैठक के बाद सभी जिलेभर की आशाएं प्रदेश अध्यक्ष मनीषा यादव और संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में एकत्रित होकर जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम गृह पहुंची।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें